प्रयागराज (इलाहाबाद)। प्यार में जब दो दिल मिलते हैं, तो वे साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं। लेकिन अगर अचानक वही रिश्ता बिखरने लगे, तो दर्द असहनीय हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ है प्रयागराज के रहने वाले अजीत यादव (26 वर्ष), पिता – प्रभात शंकर यादव के साथ, जो पिछले 5 वर्षों से आरती कुमार नैनी, इंद्रपुर प्रयागराज की एक लड़की से प्रेम संबंध में थे।
अजीत का दावा है कि उनका रिश्ता सिर्फ एक प्रेम प्रसंग नहीं था, बल्कि दोनों ने अपने परिवार तक इस रिश्ते को पहुंचाया था। परिवारों के बीच बातचीत भी हुई थी और शादी का वादा भी किया गया था। लेकिन अब, जब सबकुछ शादी के करीब था, तो लड़की किसी कारणवश नाराज हो गई और उनसे तथा उनके परिवार से दूरी बना ली।
प्यार में मिला धोखा या गलतफहमी का शिकार?
अजीत पूरी तरह टूट चुके हैं। उन्होंने समाज, मीडिया और प्रशासन से अपील की है कि उनकी प्रेमिका से बात की जाए और जो भी गलतफहमियां हैं, उन्हें दूर किया जाए। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी इस रिश्ते के नाम कर दी थी, और अब वे अपने प्यार के बिना जी नहीं सकते।
उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि जिस शादी का वादा किया गया था, वह अब टूटने की कगार पर क्यों है? वह लड़की की नाराजगी का कारण नहीं समझ पा रहे हैं और बस इतना चाहते हैं कि सबकुछ पहले जैसा हो जाए।
अजीत का मानसिक संतुलन इस वक्त बेहद कमजोर है। उन्होंने कहा कि अगर उनका प्यार उनसे छिन गया, तो वह अपनी जीवनलीला समाप्त करने को मजबूर हो सकते हैं। यह एक गंभीर मामला है और समाज को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
मीडिया, प्रशासन और समाज से मदद की गुहार
अजीत ने अपने रिश्ते को बचाने के लिए मीडिया और प्रशासन से अपील की है कि उनकी प्रेमिका से बात कराई जाए और जो भी गलतफहमियां हैं, उन्हें सुलझाया जाए। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपनी प्रेमिका से शादी कर एक खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं।
क्या प्यार को मिलेगा उसका मुकाम?
अब देखना यह होगा कि समाज, प्रशासन या लड़की का परिवार इस मामले में क्या रुख अपनाता है। क्या दोनों प्रेमियों को उनका प्यार वापस मिलेगा? क्या शादी का वादा निभाया जाएगा? या फिर अजीत का यह प्रेम एक अधूरी कहानी बनकर रह जाएगा?
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट