Friday, August 1, 2025
15.5 C
London

प्रयागराज में प्रेम के नाम पर छल: 6 साल तक प्यार का नाटक, फिर बुलाकर प्रेमी को पीटवाया – युवक ने लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट: प्रयागराज/बहराइच से विशेष संवाददाता

प्रयागराज: प्रेम और विश्वास की डोर उस वक्त तार-तार हो गई, जब एक युवती ने 6 सालों तक प्रेम संबंध निभाने के बाद अचानक अपने प्रेमी को मिलने के बहाने बुलाया और फिर अपने भाइयों और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे बुरी तरह पीट डाला। यह चौंकाने वाली घटना प्रयागराज के चुंगी रोड, आलोक मंदिर, शारदा इलाके में 5 जुलाई की सुबह 9 बजे घटित हुई। पीड़ित युवक छोटू निषाद (उम्र 24 वर्ष) पुत्र राम साह, निवासी तहसील केसरगंज, जिला बहराइच, इस घटना के बाद सदमे और डर में है।

जानिए पूरा मामला:

छोटू निषाद घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण 2018 में प्रयागराज आया था और वहां एक निजी कंपनी में काम करने लगा। उसी कंपनी में काम करने वाली काजल प्रजापति (उम्र 25 वर्ष), निवासी आईटीआई गेट, सड़वा कॉलोनी, पूरा पाण्डे, प्रयागराज से उसकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई और यह रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया।

छोटू के अनुसार यह प्रेम संबंध करीब 5-6 सालों तक चला, इस दौरान दोनों ने कई बार लखनऊ और अन्य शहरों में मिलकर समय बिताया। छोटू ने शादी का प्रस्ताव कई बार रखा, जिसे काजल ने स्वीकार करते हुए कहा कि “भाई को मना लेंगे, शादी कर लेंगे।” काजल की मां रजनी प्रजापति ने भी कभी कोई विरोध नहीं जताया। लेकिन, काजल का भाई विकास प्रजापति (उम्र 28 वर्ष) इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था।

धमकी और डर की शुरुआत:

छोटू का कहना है कि करीब एक महीने पहले काजल के भाई ने उसे शादी से मना करते हुए सीधी धमकी दी थी कि अगर दोबारा इलाहाबाद में नजर आया तो जान से मार देंगे। इस धमकी के बाद छोटू डर के मारे इलाहाबाद की कंपनी छोड़कर लुधियाना चला गया, जहां वह काम कर रहा था। काजल से बातचीत भी काफी कम हो गई थी।

फिर बुलाया मिलने के लिए… और दिया धोखा:

5 जुलाई 2025 को काजल ने अचानक छोटू को कॉल कर प्रयागराज बुलाया और कहा कि वह उससे मिलना चाहती है। छोटू उसे अब भी प्रेम करता था, इसलिए बिना शक किए चुंगी रोड, आलोक मंदिर शारदा के पास उससे मिलने चला गया। लेकिन वहां जो हुआ, उसने उसकी आत्मा तक को झकझोर दिया।

छोटू के अनुसार वहां पहले से ही काजल के भाई विकास प्रजापति और उसके साथ 5-6 अन्य लोग मौजूद थे। काजल ने पहले से सबको बुला रखा था। मिलते ही छोटू को घेर लिया गया और फिर बुरी तरह पीटा गया। जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि अब दोबारा प्रयागराज में दिखाई दिया तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।

छोटू का सवाल – क्या यही प्यार था?

छोटू निषाद का कहना है कि अगर काजल उससे शादी नहीं करना चाहती थी तो सीधे मना कर देती, लेकिन उसने धोखा दिया। वर्षों के प्रेम, विश्वास और भविष्य की योजनाओं को एक झटके में कुचल दिया गया। छोटू का कहना है –

“मैं उसे परेशान नहीं करता। अगर उसे शादी नहीं करनी थी तो साफ बता देती। लेकिन उसने मेरे साथ छल किया, धोखा दिया, मुझे अपमानित किया और मेरे साथ मारपीट करवाई।”

अब न्याय की मांग:

छोटू निषाद अब इस पूरे मामले को लेकर न्याय की गुहार लगा रहा है। उसने स्थानीय पुलिस से मांग की है कि इस साजिशन हमले की जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और चाहता है कि काजल प्रजापति और उसके भाईयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img