सूरत। शहर के श्रीकृष्ण पालेस इलाके में मंगलवार की रात एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अमिंदर रामबाबू साहनी के रूप में हुई। परिवार और पुलिस के मुताबिक, इस मौत के पीछे रंजिश और साजिश की बू आ रही है। सिर पर गहरी चोट, गले पर काले धब्बे और हथेली पर रगड़ के निशान ने जांच अधिकारियों को उलझन में डाल दिया है।
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, फौरन मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया गया। शव के आसपास किसी ताजा संघर्ष का निशान नहीं था, लेकिन मृतक के शरीर पर चोटों की संख्या और गंभीरता ने कई सवाल खड़े कर दिए। पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मृतक के सिर के पिछले हिस्से पर ऐसी गहरी चोट थी कि खून लगातार रिसता रहा। पीठ और दाहिनी कलाई पर नीले और काले रंग के गहरे घाव मिले। हाथ की हथेली पर खुरदुरी सतह पर घसीटने जैसे चिन्ह स्पष्ट देखे गए। गले पर गोलाकार काले रंग का धब्बा था, जो गला दबाने या फंदा लगाने की ओर इशारा करता है। उल्टी के निशान और ठंडी पड़ी लाश ने मामले को और रहस्यमय बना दिया।
मृतक की जेब से कोई संदिग्ध चीज या जहरीला पदार्थ नहीं मिला। शरीर पर नाइट पैंट और टी-शर्ट थे। परिवार का कहना है कि अमिंदर किसी बीमारी से नहीं जूझ रहा था। मां रवीत्री देवी साहनी ने दावा किया कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश है। मृतक की पत्नी शिवकला देवी ने आरोप लगाया है कि लाल बाबू सैनी और श्याम बाबू ने रंजिश में सुनियोजित एक्सीडेंट का नाटक रचकर बदला लिया। मृतक का और आरोपी दोनों का मुर्गा मछली का व्यापार था इसमें आए दिन झगड़ा होते थे और इन दोनों ने लंबे समय से परिवार को परेशान किया और अंततः यह खौफनाक साजिश रची।
परिवार की तरफ से दर्ज एफआईआर में साफ तौर पर नामजद आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। पुलिस ने भी सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिए गए कि सिर, गले, कलाई और पीठ पर मिले घावों का वैज्ञानिक परीक्षण किया जाए। साथ ही खून के नमूने और ऊतक सुरक्षित रखकर जहर की आशंका की पुष्टि कराई जाए।
पुलिस के मुताबिक मौत की तीन संभावनाएं जांच के दायरे में हैं—कुदरती मौत, आत्महत्या या हत्या। हालांकि हालात और जख्मों के आधार पर मामला हत्या की ओर झुकता नजर आ रहा है। शव के पास कोई सुसाइड नोट या जहर की पुड़िया नहीं मिली। मौके की हालत भी सामान्य नहीं कही जा सकती।
घटना की खबर फैलते ही अस्पताल के शवगृह के बाहर मृतक के परिजन और आसपास के लोग जमा हो गए। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने फौरन सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए। परिवार ने मृतक की पत्नी और चार बच्चों के भविष्य की चिंता जताई है। उनका कहना है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंकी जाएगी।
मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि शव से लिए गए खून और ऊतक के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के असली कारण पर से पर्दा उठ सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई तय करेगी।
फिलहाल अमिंदर साहनी की मौत रहस्यमय हालात में एक सुलझी हुई जिंदगी के बिखर जाने की कहानी बन चुकी है। परिवार की आस है कि यह केस किसी दबाव में दबाया नहीं जाएगा। सवाल यह भी है कि क्या यह महज इत्तेफाक था या फिर रंजिश की आग में सुनियोजित हत्या?
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट