मेरठ। मौहल्ला वेदव्यासपुरी सेक्टर-7 के निवासियों ने नगर निगम से क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण की मांग की है। क्षेत्रवासी सोनिका पत्नी श्री शिव नारायण ने नगर आयुक्त एवं माननीय महापौर को प्रार्थना पत्र सौंपकर कहा है कि यह कॉलोनी मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा नगर निगम को हैंडओवर की जा चुकी है, लेकिन अभी तक यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी की सभी सड़कें कच्ची हैं और नालियों की व्यवस्था न होने के कारण बरसात के मौसम में जलभराव आम समस्या बन चुकी है। खाली प्लॉटों में जमा पानी से मकानों की दीवारों में सीलन और दरारें आ रही हैं।
बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी कठिनाई झेलनी पड़ती है। विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को फिसलन और जलभराव से काफी परेशानी होती है। कॉलोनीवासी नगर निगम से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि सड़कों का निर्माण कराया जाए और दोनों ओर नाली बनाई जाए, ताकि जलनिकासी की समुचित व्यवस्था हो सके।
क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि नगर निगम मेरठ के अधिकारी तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर जरूरी निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं।
प्रमुख मांगें:
कॉलोनी की सभी सड़कों का निर्माण
दोनों ओर नालियों का निर्माण
जलभराव से बचाव की स्थायी व्यवस्था
प्रार्थिनी: सोनिका पत्नी श्री शिव नारायण
पता: वेदव्यासपुरी सेक्टर-7, मेरठ