संभल, विकास खण्ड पुनरावई नाद (कमल) – ग्राम पंचायत कीरतपुर में बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीरतपुर गांव में रामदास के घर से रामफाल के घर तक और राजवीर के घर से कप्तान की दुकान तक का रास्ता अत्यधिक जर्जर और कीचड़युक्त हो चुका है। बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या और भी गंभीर हो गई है।
इस समस्या को लेकर ग्राम विकास अधिकारी उमेश कुमार और रोजगार सेवक राजवती के माध्यम से ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पुनरावई नाद को एक आवेदन पत्र सौंपा है। आवेदन में मांग की गई है कि उक्त दोनों स्थानों पर मनरेगा (MGNREGA) योजना के तहत इंटरलॉकिंग सीसी रोड निर्माण कार्य की वर्क आईडी (Work ID) जल्द से जल्द जनरेट कराई जाए।
ग्रामीणों ने आवेदन में स्पष्ट किया है कि रास्ते की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बच्चे, वृद्ध, महिलाएं और बीमार व्यक्तियों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। जगह-जगह जमा पानी और कीचड़ से न केवल आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
आवेदन में यह भी उल्लेख है कि ग्रामवासियों के हस्ताक्षर और अंगूठे सहित आवेदन पत्र संलग्न किया गया है, जिससे यह सिद्ध होता है कि यह मांग पूरे गांव की सामूहिक भावना को दर्शाता है।
ग्राम विकास अधिकारी उमेश कुमार ने भी इस मुद्दे की गंभीरता को स्वीकार करते हुए इसे प्राथमिकता के आधार पर हल किए जाने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि वे इस विषय को संबंधित विभाग तक पहुंचाकर कार्रवाई करवाएंगे।
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि बीडीओ कार्यालय से इस पर कितनी तेजी से पहल की जाती है और कब तक गांव की इस गंभीर समस्या का समाधान हो पाता है। ग्रामीणों की उम्मीदें अब मनरेगा योजना से जुड़ी इस मांग के शीघ्र क्रियान्वयन पर टिकी हैं।