देवरिया जिले के पिला ग्राम तिवई 7 तारिख में घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने अपनी पत्नी और बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी साहेब निषाद रात भर घर में उत्पात मचाता रहा और सुबह खंजर लेकर पत्नी पर हमला करने के बाद फरार हो गया। पीड़िता का कहना है कि साहेब ने पहले गला काटने की कोशिश की और फिर उसे मारपीट कर घर से बाहर फेंक दिया।
घटना के बाद आरोपी ने उल्टा पीड़िता को धमकाया कि अगर उसने कार्रवाई की तो उसके दोस्त के साथ मिलकर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीड़िता ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आरोपी साहेब निषाद के पिता का नाम रामसीष निषाद है। उसके तीन भाई — वकिल साहेब और धर्मेंद्र भी गांव में रहते हैं।