Wednesday, July 30, 2025
24.4 C
London

पटना में जमीनी विवाद में जानलेवा हमलाः धनराज पर लाठी-डंडे से किया हमला, मामला दर्ज

बिहार: भूमि विवाद को लेकर दबंगों द्वारा घर में घुसकर जानलेवा हमला का एक मामला प्रकाश में आया है। मामला अगम कुआँ थाना क्षेत्र के छोटा पहाड़ी गाँव ज़िला पटना की है।

घटना को लेकर धनराज पाण्डेय ने अगम कुआँ थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। आवेदन के अनुसार अगम कुआँ पुलिस को दिए आवेदन के मुताबिक पुश्तैनी ज़मीन है पिछले कई दिनों से उक्त ज़मीन पर कब्जा करने के लिए गाँव के हीं चार लोग राजेंद्र महतो, संन्नी महतो, शुभम महतो इस वारदात में शामिल है। इस दौरान सभी आरोपियों ने अपने गाँव के ही सहयोगी के सहयोग से 8 अप्रैल 2024 को हमला कर दिया शाम को हथियार से लैस होकर दबंगई दिखाते हुए ज़मीन कब्जाने का प्रयास किया। पीड़ित धनराज जब घर पर साफ़ सफ़ाई करने का काम कर रहा था आरोपियों ने अचानक उसे पर हमला कर दिया उस पर जानलेवा हमला कर दिया वह बेहोश होकर वह ज़मीन पर गिर पड़ी आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया मिथलेश ने बताया कि 29 अप्रैल 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई इस फिलहाल मामले की जांच कर रही है आरोपी पुलिस की पहुँच से बाहर है।

थाना अध्यक्ष महोदय अगम कुआँ थाना पटना

थाना में दिया शिकायत पत्र

विषय: जान से मारने कि कोशिश करने के सम्बंध में आवेदन

सविनय निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं धनराज पाण्डे पिता शंकर पाण्डें पता छोटी पहाड़ी थाना अगम कुआँ ज़िला पटना का निवासी हूँ। राजेन्द्र महतो पिता चंदेश्वर महतो, सन्नी महतो सुनिल महतो पिता राजेन्द्र महतो, शुभम कुमार पिता राजेन्द्र महतो, शंम्मू यादव पिता रामपृत यादव सभी का पता छोटी पहाड़ी वाला (मठ) पर सभी से जमीनी विवाद था। जिसमें ज़मीन का फेस में जीत चुका हूँ आज दिनांक 28 / 04 / 2024 करिब समय 05: 30 उपर्युक्त चारों लोग जब मैं अपना घर में साफ़ सफ़ाई कर रह था तो ये चारों लोग मेरे आए और मुझे बहुत मारा मेरा सिर फट गया मैं अपने घर पर अकेला था जैसे-तैसे में अपनी जान बचाकर भागा और उसके बाद में अपना इलाज़ करवाकर अगम कुआँ अतः थाना श्रीमान आवेदन दे रहा हूँ। आपसे निवेदन है कि इस सम्बंध में जल्द-से-जल्द कारवाई कि उपर्युक्त जाए। नाम धनराज पाण्डेय है।

पीड़ित परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियाँ

पीड़िता धनराज पाण्ड्य

भाई मिथलेश पाण्डेय और धनराज पाण्डेय को मिल रही जान से मारने की धमकी पीड़ित ने आरोप लगाया पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही नक़ाबपोज़ बदमासों द्वारा घर पर हमला वह तोड़ा फोड़ और लूट पाट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने कहा की अगर कोई यहाँ आया तो उस मार दिया जाएगा।

पीड़ित धनराज पाण्डेय ने लगाई सरकार से न्याय की गुहार

मिथलेश ने बताया कि सरकार सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए मुजरिम पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजें और मेरा भाई जो ज़िन्दगी और मौत से जूझ रही है उसको न्याय दिलाया जाए और अगर मुझे यह मेरे भाई को कुछ होता है तो इसके ज़िम्मेदार यही आरोपी होंगे। थाना अगम कुआँ ने बताया कि धनराज के द्वारा दिए आवेदन की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

Topics

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img