Friday, July 18, 2025
19.9 C
London

यूट्यूब रील्स के माध्यम से धर्मराज छूना चाहता हैं नई ऊंचाइयां!

उत्तर प्रदेश : ज़िला बहराइच थाना रुबढ़िया , ग्राम लखईया पोस्ट चरदा का रहने वाली धर्मराज उम्र 21 वर्ष है, पिता का नाम चानेखा कुमार, पत्नी रेश्मि वह उनके एक बच्चा है। धर्मराज ने अपनी रिल्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना व सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहता हैं ताकि उसके परिवार में जो ग़रीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए धर्मराज ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट जल्द बनाया है, घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए धर्मराज ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है @dharmraj Shut up video ???? @TharamRaj32
3.51K subscribers , 161 videos अपने यू ट्यूब अकाउंट बनाया है उसके माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जुड़ेंगी। धर्मराज ने बताया कि वह अपने राज्य और अपने गाँव और अपनी तहसील और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है।

जो अपने यूट्यूब वीडियो से देश के हजारों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। धर्मराज का यूट्यूब पर अकाउंट जिसके 630361 टोटल व्यूज है वीडियोस के नाम से है जिसके कोई भी रील आते ही हिट हो जाता है। वहीं धर्मराज के फैन्स भी उनके यूट्यूब शार्ट रिल्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इसके साथ धर्मराज सोशल मीडिया स्टार भी कहा जाता हैं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। वे अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के साथ साझा करता हैं। ऐसे में धर्मराज ने एक और खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।

धर्मराज के पूरे हुए 3.51K सब्सक्राइबर!

दरअसल उत्तर प्रदेश बहराइच की पहला ऐसा युवक हैं, जिन्हें ज़्यादा लोग पसंद करते हैं। वहीं धर्मराज ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ यूट्यूब शार्ट रील्स इंडस्ट्री की उभरता हुआ सेलेब्रिटी बनना चाहता हैं। धर्मराज 3.51K फॉलोअर्स के साथ आता हैं, धर्मराज ने बताया कि वह एक बहुत ही छोटे गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं वह सोशल मीडिया रेल्स यूट्यूब पर एक नया इतिहास लिखना चाहता हैं और अपने ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहता हैं और अपने ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहता हैं इसके लिए आशा ने अपने चाहने वालों को कहा है कि वह जो यूट्यूब पर अकाउंट है उसे ज़्यादा से ज़्यादा लाइक करें सब्सक्राइब करें और धर्मराज ने एक वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे रील्स में चाहने वालों को मंत्र मुग्ध कर रहा है

ई ख़बर मीडिया के माध्यम से फैन्स के लिए लिखा प्यार भरा नोट

धर्मराज ने अपने फैन्स के लिए वीडियो के साथ एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। वे लिखती हैं, 3.51K फॉलोअर्स का प्यार! मैं खुश नहीं बल्कि बेहद खुश हूँ। आपने धर्मराज को जितना प्यार दिया है, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती । आप हो तो धर्मराज है! आप सभी का धन्यवाद’। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भी थैंक यू बोला है। धर्मराज अपने इन सभी वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा व्यूज आए इस के इंतज़ार में हैं। वह सभी रील बड़ी मेहनत से बनता हैं धर्मराज ने मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों को यह संदेश भी दिया है कि लोग उनकी वीडियो और रील ज़्यादा से ज़्यादा लाइक शेयर और सब्सक्राइब करें।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह की गाड़ी को लापरवाह डम्फर चालक ने मारी टक्कर

भोपाल: 14 जुलाई को राजधानी भोपाल में सोमवार दोपहर...

Topics

10 वर्षीय सलमा प्रवीण लापता: दरभंगा से हैदराबाद आई बच्ची रहस्यमय ढंग से गायब, माता-पिता बेहाल

हैदराबाद/दरभंगा, विशेष संवाददाता बिहार के दरभंगा जिले से हाल ही...

सड़क विवाद से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त, आवागमन ठप

पानापुर (सारण)। आम पकारी, नरोत्तम गांव में बीते कई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img