Tuesday, August 5, 2025
15.1 C
London

दिनेश कुमार ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना और धमकी का आरोप लगाया, पति ने मीडिया के माध्यम से लगाई न्याय की गुहार!

बिहार : नालंदा के नगरनौसा थाना अंतर्गत बदल विद्या पटना के निवासी दिनेश कुमार (26 वर्ष) ने अपनी पत्नी रूमा कुमारी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिनेश कुमार का विवाह 2020 में रूमा कुमारी से हुआ था। विवाह के कुछ महीने बाद से ही दिनेश को ससुराल वालों और पत्नी की ओर से परेशान किया जाने लगा। दिनेश का आरोप है कि ससुराल वाले उसकी जमीन और संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बना रहे थे, और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं।

दिनेश कुमार ने नगरनौसा थाना प्रभारी को लिखे शिकायत पत्र में कहा है कि उसकी पत्नी रूमा कुमारी का दूसरे लोगों के साथ चक्कर था और वह गलत कामों में लिप्त थी। जब दिनेश ने इन बातों पर सवाल उठाया, तो उसका शक यकीन में बदल गया।

दिनेश ने अपने पत्र में लिखा है, “शादी के बाद से ही मेरी पत्नी और ससुराल वाले मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। वे मेरी जमीन और संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। मेरे दो बच्चे हैं जिन्हें मेरी पत्नी अपने मायके ले गई है।”

दिनेश ने पुलिस और सरकार से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। उसने मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा, “अगर मुझे या मेरे परिवार को कोई नुकसान होता है, तो इसके लिए मेरी पत्नी और उसके परिवार वाले जिम्मेदार होंगे।”

पीड़ित पति दिनेश कुमार की गुहार

दिनेश कुमार ने सरकार से अपील की है कि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। उसने अपने शिकायत पत्र में विस्तार से बताया है कि कैसे उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। दिनेश ने मीडिया के माध्यम से सरकार से न्याय की मांग की है ताकि उसका और उसके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

शिकायत पत्र के अंश

“मैं दिनेश कुमार, पिता जानकी चौघटी, ग्राम बदलविधा निगला, पो० खपुरा, थाना नगरनौसा, जिला नालंदा का निवासी हूँ। मेरा विवाह 2020 में रूमा कुमारी, पिता भुलन चौधरी के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही मेरी पत्नी और ससुराल वाले मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। वे मेरी संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। मेरी पत्नी का दूसरे लोगों के साथ चक्कर है और वह गलत कामों में लिप्त है। कृपया मेरी सुरक्षा की जाए और मुझे न्याय दिलाया जाए।”

सरकार और प्रशासन से अपील

दिनेश कुमार ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। उसने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। दिनेश ने कहा, “मैं सरकार से अपील करता हूँ कि मुझे न्याय दिलाया जाए ताकि मेरा और मेरे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।”

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

गोखलापुर में बुजुर्ग और बहू पर बर्बर हमला, महिला को बेनकाब कर पीटा, घर से नकदी और जेवरात लूटे

नरपतगंज (अररिया), 31 जुलाई 2025 थाना नरपतगंज क्षेत्र के गोखलापुर...

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...

Topics

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img