Sunday, August 3, 2025
15.9 C
London

गांव मंडोली खुर्द के दिव्यांग दंपत्ति ने पुलिस से लगाई जान-माल की सुरक्षा की गुहार, दबंगों पर गंभीर आरोप

सिवानी (भिवानी), 19 जून 2025 — तहसील सिवानी के गांव मंडोली खुर्द निवासी सुमेर पुत्र स्व. सूबे सिंह ने पुलिस चौकी झुम्पा कलां को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर गांव के ही कुछ दबंगों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। सुमेर ने आरोप लगाया कि संजय पुत्र सूबे सिंह, संदीप पुत्र संजय, रवि पुत्र संजय, रोशनी पत्नी संजय, मोनिका पुत्री संजय, धोती पुत्र संजय एवं अनीता पत्नी संदीप – ये सभी लोग उनके परिवार को लगातार धमका रहे हैं और पहले भी जानलेवा हमला कर चुके हैं।

प्रार्थना पत्र में सुमेर ने लिखा है कि वे और उनकी पत्नी सुमन दोनों ही विकलांग हैं। उनके दो छोटे बच्चे हैं और इनके अलावा उनके परिवार में कोई अन्य सहारा नहीं है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपी सराबी और गुंडा प्रवृत्ति के लोग हैं, जो उनकी गरीबी और शारीरिक असमर्थता का फायदा उठाकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

सुमेर ने बताया:
“हमारे खेत में बनी बान (मेड़) को संजय द्वारा पहले भी तोड़ा गया था। उस समय मैंने कहा कि नुकसान के पैसे ले लेना, लेकिन आज फिर दुबारा बान को नुकसान पहुंचाया गया। जब मेरी पत्नी ने विरोध किया, तो सभी आरोपियों ने उसे गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी।”

उन्होंने कहा कि अब पूरा परिवार दहशत में जी रहा है और किसी भी समय बड़ी अनहोनी हो सकती है। सुमेर ने पुलिस से अपील की है कि उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उनके परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

पत्र का विषय:
जान-माल की सुरक्षा करने बाबत, उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने हेतु प्रार्थना।

पुलिस चौकी झुम्पा कलां के इंचार्ज से की गई मुख्य मांगें:

दोषियों पर तुरंत FIR दर्ज की जाए

परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए

बार-बार हो रहे उत्पीड़न पर सख्त रोक लगाई जाए

सामाजिक एवं कानूनी स्तर पर दोषियों को रोका जाए

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img