Sunday, April 20, 2025
6.1 C
London

गुमशुदगी का रहस्य: 15 वर्षीय छात्र तावीस अकमल स्कूल के लिए निकला लेकिन घर नहीं लौटा, परिवार में मचा कोहराम

गुमशुदगी का रहस्य: 15 वर्षीय छात्र तावीस अकमल स्कूल के लिए निकला लेकिन घर नहीं लौटा, 20 हजार रुपये के साथ हुआ गायब, मां ने मीडिया से लगाई मदद की गुहार

जयपुर: राजधानी जयपुर के भट्टाबस्ती थाना क्षेत्र से एक रहस्यमयी गुमशुदगी का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। राजीव नगर निवासी फरमान खान का 15 वर्षीय बेटा तावीस अकमल 9 अप्रैल की सुबह रोज की तरह स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वह अब तक घर नहीं लौटा है। घर से निकलते समय वह स्कूल यूनिफॉर्म में था और उसके पास फिरोजी रंग का स्कूल बैग और 20,000 रुपये नकद भी थे।

परिजनों का कहना है कि तावीस न तो किसी से झगड़ालू था, न ही किसी तरह का तनाव था। अचानक इस तरह लापता हो जाना किसी साज़िश या बहकावे की ओर इशारा करता है। पिता फरमान खान ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भट्टाबस्ती थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से बेटे की जल्द तलाश की गुहार लगाई है।

गुमशुदा छात्र की पहचान इस प्रकार है:

नाम: तावीस पुत्र मोहम्मद जसीम

उम्र: 15 वर्ष

कद: लगभग 5 फीट

रंग: गेहुआ

कपड़े: सफेद शर्ट, पैंट, काले जूते

बैग: फिरोजी रंग का स्कूल बैग

पता: 881, बजरंग नगर, कच्ची बस्ती, विद्याधर नगर, जयपुर – 302039

मोबाइल: 9877746727

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। हेड कांस्टेबल गोविंद (HC 1839) को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। स्कूल से संपर्क साधा गया है, आसपास के इलाकों में पूछताछ जारी है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

मां शबनम का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने मीडिया और आमजन से भावुक अपील करते हुए कहा,

> “मेरा बेटा बहुत सीधा-सादा और समझदार है। वह कभी इस तरह नहीं गया। कृपया अगर किसी को भी तावीस के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत हमें बताएं। मैं बस अपने बेटे को सकुशल वापस देखना चाहती हूं।”

इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सक्रिय नहीं हुई तो आमजन का कानून व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा।

यदि किसी को तावीस अकमल से संबंधित कोई भी जानकारी हो, तो उपरोक्त नंबर पर तुरंत संपर्क करें।

Hot this week

ग्राम घोड़वल में नाला निर्माण को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने सुनवाई की लगाई गुहार

खंडासा ब्लॉक, थाना कुमारगंज (अयोध्या): ग्राम घोड़वल निवासी राम उजेरे...

गांव की महिला किसान के खेत में लगी आग से डेढ़ से दो लाख का नुकसान

गांव की महिला किसान के खेत में लगी आग...

Topics

ग्राम घोड़वल में नाला निर्माण को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने सुनवाई की लगाई गुहार

खंडासा ब्लॉक, थाना कुमारगंज (अयोध्या): ग्राम घोड़वल निवासी राम उजेरे...

युवा नेताओं को विधानसभा चुनाव में अवसर प्रदान करने हेतु निवेदन

सेवा में, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार, नई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img