*आयडियल सेल्स असोसिएशन के मेम्बरान से वक्फ कानून पर संवाद*
जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी
बशिर तडवी,
जलगांव जिल्हा आयडियल सेल्स असोसिएशन के कार्यक्रम में उनकी मिटिंग के बाद जलगांव कोआर्डिनेशन कमेटी के समनव्यक अ.करीम सालार ने नए वक्फ कानून के बारे में अभी अभी सुप्रीम कोर्ट ने जो स्थाई निर्णय दिया है उस पर सविस्तर मालूमात दी और ये बतलाया कि कोर्ट ने कलेक्टर के अधिकार रद्द करने के सिवा कुछ भी राहत नहीं दी और हमें निराश होना पड़ा. हालांकि अभी अंतिम निर्णय बाकी है.
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की रहनुमाई में हमें शांती पुरवक” वक्फ बेदारी” आंदोलन की ज़रूरत है.
तमाम वक्फ मुतवललियान को जल्द से जल्द अपनी वक्फ मिल्कियत की जानकारी “उम्मीद पोर्टल ” पर देना कानूनन जरूरी है लेहाजा सेल्स असोसिएशन के मेम्बरान से अपील की गई के वो इस अहम कार्य में अपना योगदान दें जिसे सभी ने पूरे सहकार्य देने का वादा किया. जलगांव वक्फ कोआर्डिनेशन कमेटी वक्फ के कागज़ात बनाने में पूरा पूरा सहयोग देगी.
समय देने के लिए अ.करीम सालार ने असोसिएशन का शुक्रिया अदा किया.




