Tuesday, December 2, 2025
9 C
London

दुकान को लेकर विवाद: किरायेदार ने बंद किया भाड़ा, अब कर रहा पक्का मकान निर्माण

जमीन का कागज़ दिखाने की मांग पर बढ़ा विवाद

मोतिहारी। राजेपुर थाना क्षेत्र में जमीन और दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच पुराने विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। शिकायतकर्ता राहुल चौधरी, पिता स्वर्गीय कैलाश चौधरी, ने आरोप लगाया है कि उनके दादा लक्ष्मी शाह की करीब डेढ़ कट्ठा जमीन पर बनी दुकानें पिछले लगभग 20 वर्षों से जय लाल चौधरी के पुत्र मनोज चौधरी को किराये पर दी गई थीं। मनोज चौधरी बरसों तक नियमित भाड़ा देता रहा, लेकिन वर्ष 2018 में राहुल के पिता के निधन के बाद उसने भाड़ा देना बंद कर दिया।

राहुल के अनुसार, पिता की मौत के बाद जब उन्होंने पैतृक घर पर आना-जाना शुरू किया, तभी उन्हें जमीन और दुकानों के बारे में विस्तृत जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में उनके पिता ने दुकान खाली करवाने की कोशिश भी की थी, लेकिन जय लाल चौधरी और उसका बेटा दुकान खाली करने को तैयार नहीं हुए।

राहुल का आरोप है कि अब संबंधित पक्ष न केवल दुकान खाली करने से इनकार कर रहा है, बल्कि उसी जमीन पर पक्का मकान भी खड़ा कर रहा है। जब उन्होंने निर्माण रोकने और दुकान खाली करने को कहा, तो सामने वाला पक्ष उल्टा विवाद पर उतारू हो गया और दावा करने लगा कि जमीन उन्हीं की है। राहुल ने जब जमीन के कागज़ दिखाने को कहा, तो उनके पास कोई दस्तावेज़ नहीं निकला।

शिकायतकर्ता का कहना है कि बिना कोई वैध कागज़ दिखाए उनकी पैतृक संपत्ति पर कब्जा कर पक्का निर्माण करवाया जा रहा है, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। मामले की सूचना स्थानीय स्तर पर दी गई है और राहुल ने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि जमीन विवाद का समाधान हो सके और अवैध निर्माण पर रोक लग सके।

स्थानीय लोगों के अनुसार, लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण क्षेत्र में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मामला गंभीर है और प्रशासन को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

Hot this week

बाराबंकी में पुरानी रंजिश से बढ़ा विवाद, परिवार पर जानलेवा हमला — कार्रवाई न होने से पीड़ितों में रोष

बाराबंकी, 24 नवंबर 2025: थाना असंद्रा, चौकी सिद्धार्थ पोस्ट डिस्कवरी...

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...

Topics

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img