मैं जिला रीवा मध्य प्रदेश ग्राम ग्राम पचोखर तहसील मंगवा से यह समाचार प्रकाशित किया जा रहा है यहां भ्रष्टाचार की झड़ी लगी हुई है ग्राम पचोखर में राम बिहारी तिवारी पिता स्वर्गीय जय संत राम तिवारी जो की आराजी नंबर 424 बटे दो और 425 बटे दो में 208 2018 से न्यायालय सिरमौर में दीवानी का प्रकरण चल रहा है लेकिन इस व्यक्ति ने एक माह में इस जमीन को दो आदमियों के पास विकृत किया गया एक आदमी को तो पता नहीं था कि इसमें अदालत चल रही है राम बिहारी तिवारी ने उसे धोखाधड़ी करके बिक्री किया लेकिन जब उसे पता चला तो वह रजिस्ट्री कैंसिल कर दिया दिनांक 217 2025 और दोबारा इस आदमी ने दूसरे आदमी को बिक्री किया है 11 8.2025 को श्री मोहनलाल तिवारी पिता बाल कृष्णा तिवारी ने इस जमीन को खरीदा है और उनका कहना है कि न्यायालय हो चाहे वह कोई कार्यालय हुए क्या है कोई ऑफिसर हो आजकल सब पैसा में बिकते हैं दो-दो लाख रुपए में मैं सबको खरीद लूंगा जमीन मुझे दे दो इस व्यक्ति ने सरहंगाई के बस में जमीन को खरीदा है जबकि इन जमीन में प्रकरण चल रहा है आजकल भ्रष्टाचार का इतना बड़ा ख्वाब चल रहा है ना तो न्यायालय में कोई कार्रवाई हो रही है ना ही कोई सुनवाई हो रही है तहसील स्तर में देखें वहां बिगर पैसा कम नहीं चल रहा है तो आम जनता क्या करें आता है मैं यह यह समाचार आपके आपके पास तक प्रकाशित कर रहा हूं और इसे न्यू समाचार में प्रकाशित किया जाए मैं मुद्रिका प्रसाद तिवारी भूतपूर्व सैनिक भारतीय मानवाधिकार संगठन तहसील अध्यक्ष मनगांव पत्रकार इ खबर पत्रकार