बबीना। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विजय साहू के क्लीनिक पर बुधवार को पत्रकार शैलेश सोनू शिवहरे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। डॉ. साहू ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और केक खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
डॉ. साहू ने इस मौके पर कहा कि पत्रकार समाज की सशक्त आवाज होते हैं। शैलेश शिवहरे जैसे युवा पत्रकार अपनी कलम से समाजहित में कार्य कर रहे हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे निरंतर प्रगति करें और नई ऊँचाइयाँ हासिल करें।
वहीं, शैलेश शिवहरे ने कहा कि जन्मदिन पर सभी के स्नेह और शुभकामनाओं से वे अभिभूत हैं। यह उनके लिए प्रेरणा है कि वे निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करते रहें।
कार्यक्रम में रामप्रकाश साहू, डॉ. जय साहू, पत्रकार विनोद पंडा, रामनरेश यादव गोलू,मनीष साहू, अनुभव श्रीवास्तव पिंटू,भोलू कुरैशी, विजय वर्मा, दिलीप यादव, नईम खान, आरिफ मंसूरी, रफीक राईन, मोहित साहू, सुमित साहू,विवेक विलगैया सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।
समापन पर उपस्थित अतिथियों और पत्रकार साथियों को मिष्ठान वितरित किया गया।
ई खबर मीडिया से मोहित साहू की रिपोर्ट