पुलिस प्रशाशन अंजान
नजीबाबाद के मुख्य बाजार कल्लूगंज,गोल्डन मार्केट व कल्लूगंज में रोड पर भी कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण का जाल बिछाया हुआ है जिस से वहां पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और रिक्शा चालको का दीपावली तक शहर में नो एंट्री होनी चाहिए जिससे जाम की स्थिति ना बने व अतिक्रमण के कारण क्षेत्रीय नागरिक और आम जनता काफी परेशान हो रही हैं और पुलिस प्रशाशन सब देख कर भी अंजान बना हुआ है आपको बता दे कि नजीबाबाद में मुख्य बाजार है कल्लूगंज जहां रोज शहर गांव कस्बे के हजारों लोग खरीदारी करने के लिए आते है और आज कल तो त्योहार का सीजन है जिस कारण बाजार में भारी भीड़ है। स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें तरह तरह से सजा रखी है लेकिन गोल्डन मार्केट के निकट मेन रोड के दो दुकानदारों में वर्चस्व की ऐसी लड़ाई है कि उन्होंने पूरे मार्केट पर अवैध रूप से अतिक्रमण का जाल बिछा दिया है। इतना भयंकर अतिक्रमण की जैसे पूरे बाजार में इन दो दुकानदारों के अलावा किसी और की दुकान ही ना हो। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इनसे अतिक्रमण हटाने के लिए बोलते है तो ये लोग लड़ने मरने पर उतारू हो जाते हैं।एक तो त्योहार के वक्त बाजार में जाम और ऊपर से ऐसे ऐसे दुकानदार जिन्होंने पूरे बाजार पर अपना कब्जा जमाया हुआ है।पुलिस की गाड़ी दिन में कई बार गोल्डन मार्केट के पास जाम में फंसती है फिर भी पुलिस प्रशाशन देख कर भी अंजान बना हुआ है ये कहा नहीं जा सकता। क्षेत्रीय छोटे दुकानदारों की बिक्री भी इन दुकानदारों की वजह से ना के बराबर है। छोटे दुकानदारों और क्षेत्रीय नागरिकों की मांग है कि तुरंत पुलिस प्रशाशन इस बात का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करे और इस अतिक्रमण से मुक्ति दिलाए।जो आस पास के छोटे दुकानदार है उनका कहना है कि वो इस अतिक्रमण के कारण पूरा दिन
ई खबर मीडिया से राजवीर की रिपोर्ट





