एटा ज़िले के जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया नत्थूसिंह के ग्रामीण पिछले कई दिनों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि बारिश व नाली का पानी सही तरीके से निकासी न होने के कारण घरों और रास्तों पर पानी भरा रहता है। बच्चे व महिलाएं सुरक्षित बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
ग्रामवासी गजराज सिंह, कुमर पाल, मुन्ना लाल, उपदेश, मोहित सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब समस्या का हल नहीं निकला तो खेत मालिक ने अपने खेत की सीमा पर जेसीबी मशीन से खाई खोद दी और लकड़ी व मलबा डालकर नाले का रास्ता बंद कर दिया। इसके कारण पानी और भी ज्यादा भर गया तथा गांव की गलियों और खिरंजा (पगडंडी) पर निकलना मुश्किल हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध होने से बच्चों की पढ़ाई और लोगों की रोज़मर्रा की आवाजाही बाधित हो गई है। जलभराव से बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल जेसीबी से डाली गई रुकावट हटवाई जाए, गांव के नालों की सफाई कराई जाए और स्थायी जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को इस गंभीर समस्या से राहत मिल सके।
ग्रामवासी गजराज सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने इस संबंध में थाना जैथरा और उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत दी है और कानूनी कार्यवाही की मांग की है।