Thursday, July 3, 2025
11.5 C
London

बंथरा में नगर पंचायत आ जाने के बाद भी नही हो रहा पूर्ण विकास |

 लखनऊ संवादाता : रजत पांडेय ( ब्यूरो चीफ )

सरोजिनी नगर बंथरा क्षेत्र में नगर पंचायत घोषित हुए काफी समय बीत चुका हैं। इसके बावजूद भी स्वच्छता नाली वा रोड निर्माण के कार्यों में वृद्धि नही की गई।

डबल पब्लिक स्कूल के पीछे के मार्ग की बात करे तो न जाने कितनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करते हुए बंथरा क्षेत्र वासियों के लोग एवं स्कूल जाने वाले बच्चो ने अनेको तरीको की परेसानियो का सामना बारिश के समय पर किया। कई बार लोगो ने नगर पंचायत में इसकी सिकायत भी की ताकि इस रोड का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाया लेकिन किसी भी तरीके से इस पर कार्य नही किया गया । स्थानीय पत्रकारों ने जब इसे अपने अपने अखबार के माध्यम से प्रशासन के  सामने लाने का प्रयास किया तब जाके कई महीने बीतने के बाद अब रोड का निर्माण कराया गया ।

 

इसी तरह का एक और  मामला बंथरा क्षेत्र के विशाल मौर्य के दुकान के ठीक सामने का हैं जहां पर आस पास की सभी रोडो को बना दिया गया| लेकिन इस रोड के निर्माण में आए तो कई लोग लेकिन जिस तरीके से इस रोड को बनवाने के लिए कहा जा रहा हैं। बारिश के दिनो मे अधिक पानी भर जाने की वजह से आस पास के लोगो के निकलने में कई समस्या भी होती हैं यह रोड का निकास महीप पांडेय जी के घर के सामने का हैं जिसकी वजह से कई बार असुविधा होने पर उन्होंने खुद से राबिश डाल कर रोड का निर्माण कराया था | कई बार शिकायत करने पर भी इस पर अभी तक बिलकुल भी ध्यान नही दिया गया हैं। रोड के बगल में ही काफी पुराना शिव मंदिर होने की वजह से इसमें बंद नाली या फिर पतली नाली बनाने के लिए हिंदू पक्ष की ओर से बोला जा रहा हैं। जिस पर हमारे संवादाता रजत पांडेय ने बंथरा के नगर पंचायत अध्यक्ष से वार्ता की ओर उनकी ओर से यह अस्वासन दिया गया की चुनाव होने के बाद इस रोड का ही सबसे प्रथम निर्माण कराया जायेगा। चुनाव के बाद यदि इस रोड का निर्माण नही होता हैं। और यदि इस को नजरंदाज किया जाएगा  तो इस पर अध्यक्ष जी को मीडिया को जवाब देना होगा। जो की काफी निंदनीय होगा ।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए लखनऊ रजत पांडे की रिपोर्ट

Hot this week

Topics

कैंसर रोगियों के लिए रेडियो थैरेपी की सुविधा मिलेग

आगर रोड पर बन रही प्रदेश की पहली मेडिसिटी...

उज्जैन शहर के ट्रैफिक सिग्नल बंद

शहर के मुख्य चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल पिछले कुछ...

पत्नी की सड़क हादसे में मौत, मुआवज़ा दिलाने का झांसा देकर जमादार ने खा लिए 14 लाख – पीड़ित मजदूर की प्रशासन से गुहार

पंचकूला/बुलंदशहर: असगरपुर, तहसील बुर्जा, जिला बुलंदशहर निवासी सलीम पुत्र नौशाद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img