मोरनी/पंचकूला:
निपुण हरियाणा मिशन के तहत मोरनी हिल्स में आयोजित खंड स्तरीय NIPUN–Ramleela–प्रथम कार्यक्रम में GMSPS मांधना के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति को देखते हुए विद्यालय को निपुण पंचकूला मिशन, खंड परियोजना कार्यान्वयन इकाई मोरनी हिल्स की ओर से प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
जिला एफएलएन समन्वयक और खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी हिल्स द्वारा यह प्रशंसा पत्र सौंपा गया। प्रशंसा पत्र में विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय टीम के सामूहिक प्रयासों की विशेष सराहना की गई। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सीखने की क्षमता को मजबूत करते हैं।
विद्यालय की प्रिंसिपल अंजली सिंह ने इस उपलब्धि पर सभी अध्यापकों और बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता स्कूल परिवार के परिश्रम और एकजुटता का परिणाम है।
अधिकारियों ने मांधना स्कूल की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट





