25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की महाआरती, अब नागपंचमी की तैयारी
श्रावण की शुरुआत 11 जुलाई से हुई थी। 24 जुलाई तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर के प्रतिदिन दर्शन लाभ लिए। 14 दिन में 27 लाख भक्त आए हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने बताया कि कम समय में श्री महाकालेश्वर के सुलभ दर्शन हो, इसके लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने अपने स्तर पर तैयारियां की हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को विभिन्न मदों से 7 करोड़ 88 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई है।
इसमें भेंट एवं दान में 1 करोड़ 94 लाख रुपए, शीघ्र दर्शन (रुपए 250 रुपए की रसीद) से 2 करोड़ 91 लाख और लड्डू प्रसाद से 3 करोड़ 3 लाख रुपए की आय हुई है।
नागपंचमी … हरसिद्धि चौराहा से चारधाम तक बनाया जा रहा जिगजैग
श्रावण में अब तक…25,200 भक्तों ने की भस्मआरती 65 हजार श्रद्धालुओं ने की चलित भस्मआरती
75 हजार किलो लड्डू प्रसादी ले गए भक्तनागपंचमी 29 जुलाई को मनाई जाएगी। महाकालेश्वर के शिखर पर विराजमान श्री नागचंद्रेश्वर के पट वर्ष में एक बार नागपंचमी पर 24 घंटे के लिए खोले जाते हैं। इसकी तैयारियों के क्रम में मंदिर प्रबंधन की ओर से हरसिद्धि चौराहा से चारधाम मंदिर के सामने तक जिगजैग बनाया जा रहा है।
ई खबर मीडिया से समीर शाह की रिपोर्ट