Monday, August 4, 2025
17.7 C
London

बुलंदशहर के दिबाई से फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप

दिबाई (बुलंदशहर): 16 जुलाई, 2024। योगी आदित्यनाथ जी के आदेश पर चलाए जा रहे स्कूलों के निरीक्षण अभियान के तहत, आज दिबाई के धीमाई गांव में एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि यह व्यक्ति बिना डिग्री और स्कूली शिक्षा के ही बच्चों को सामाजिक विज्ञान पढ़ा रहा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें शिकायत मिली थी कि धीमाई गांव के एक स्कूल में एक व्यक्ति बिना किसी योग्यता के बच्चों को पढ़ा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच की और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विनय सिंह बताया है और स्वीकार किया कि उसके पास कोई शिक्षण योग्यता नहीं है। उसने बताया कि उसने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके नौकरी हासिल की थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस के अनुशार आरोपी शिक्षक विनय सिंह निवासी गांव उड़ियामई, थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। दानपुर ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी ललित मोहन का कहना है कि फर्जी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी मिल चुकी है।

इस घटना ने एक बार फिर से शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल उठा दिए हैं। अभिभावकों ने मांग की है कि सरकार ऐसे फर्जी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को दोबारा न होने दे।

 

हर्ष वर्धन सोलंकी दिबाई, बुलंदशहर Ekhabar Media

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img