मधुबनी/गुड़गांव | विशेष रिपोर्ट
मधुबनी जिले के थाना बाहुबली क्षेत्र निवासी प्रमोद पासवान का 18 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार पासवान पिछले 7 महीनों से रहस्यमय ढंग से लापता है। परिजन बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
गुड़गांव के इको चौक मेट्रो स्टेशन के पास किराए के कमरे से हुआ गायब
शंकर गुड़गांव में एक कंपनी में काम करता था और इको चौक मेट्रो स्टेशन के पास किराए के कमरे में रहता था।
परिजनों के अनुसार, वह अपने कमरे से ही अचानक बिना किसी जानकारी के लापता हो गया। आसपास रहने वालों से भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
10 दिन पहले फोन चोरी, संपर्क टूटने से और बढ़ी मुसीबत
परिवार का कहना है कि गुम होने से लगभग 10 दिन पहले उसका मोबाइल फोन भी चोरी हो गया था, जिसकी वजह से उससे संपर्क करना और मुश्किल हो गया।
शंकर कभी-कभी नशा करता था—ऐसी बातें रूम पार्टनरों से सामने आई हैं, लेकिन उसके अचानक गायब होने के बारे में कोई पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं है।
गरीब परिवार की पीड़ा: “हर शहर, हर गांव में तलाशना संभव नहीं”
पिता प्रमोद पासवान ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों सहित हर जगह लगातार पूछताछ की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और हर शहर, हर गांव जाकर पर्चा बांटना, खोज करना उनके लिए संभव नहीं हो पा रहा है।
“बस एक बार मिल जाए… चाहे जैसे भी” — परिवार की भावुक अपील
परिवार अब मीडिया की मदद से पूरे देश में अपील कर रहा है कि यदि किसी को शंकर कुमार पासवान (उम्र 18 वर्ष) के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत संपर्क करें।
जानकारी देने वाले को मिलेगा ₹50,000 का इनाम
परिजन ने शंकर के बारे में पुख्ता सूचना देने वाले को ₹50,000 इनाम देने की घोषणा की है।
संपर्क नंबर:
शिवकुमार पासवान (बड़ा भाई): 5243828386
रवि शंकर (जीजा): 8082120638
साथ ही परिवार ने अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी थाने में भी इसकी जानकारी दे सकता है।
—




