आज की खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र से है, जहां एक दलित परिवार पर पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया है।
पीड़ित महेश सोनकर ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 4 मई 2025 की रात करीब 10 बजे गांव के ही सीताराम वर्मा, रामउजागर वर्मा, मंशाराम वर्मा और अन्नु वर्मा ने उन्हें और उनके परिवारजनों को बेरहमी से पीटा।
राजेश सोनकर, शिवकुमार, बाबू सोनकर, इन्दपरी और कुसमा — सभी को लाठी-डंडों, मुक्कों और थप्पड़ों से मारा गया।
हमले में सभी को गंभीर चोटें आईं।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि दलित समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचार का एक और उदाहरण बन चुकी है।
महेश सोनकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले की जांच सीसीटीएनएस सिस्टम के तहत अरुण कुमार द्वारा की जा रही है।
अब सवाल उठता है —
क्या पुलिस और प्रशासन दोषियों को सजा दिला पाएगा?
या फिर यह मामला भी फाइलों में दफन होकर रह जाएगा?
हम ई खबर के माध्यम से प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाए।
अगर आप भी चाहते हैं कि महेश सोनकर और उनके परिवार को इंसाफ मिले, तो इस वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।
क्या है पूरा मामला
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, जातिसूचक गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप
खरगूपुर (गोण्डा), 5 मई 2025
ग्राम पम्पा पुरवा, मौजा मधवानगर थाना खरगूपुर निवासी महेश सोनकर ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 4 मई की रात लगभग 10 बजे उनके साथ व उनके परिजनों के साथ विपक्षियों ने मिलकर गंभीर मारपीट की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही विपक्षीगण सीताराम वर्मा पुत्र बैजनाथ, रामउजागर वर्मा, मंशाराम वर्मा, अन्नु वर्मा—all पुत्रगण सीताराम—ने महेश सोनकर समेत राजेश सोनकर, शिवकुमार, बाबू सोनकर, इन्दपरी, कुसमा आदि को लाठी-डंडों, मुक्कों और थप्पड़ों से पीटा। हमले में सभी को शारीरिक चोटें आईं।
महेश सोनकर ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
फोन नंबर: 6239723167
जांच अधिकारी: अरुण कुमार (सीसीटीएनएस पीएनओ: 192311029)