Thursday, November 27, 2025
11.2 C
London

जसराना में एफआईआर ने मचाई सनसनी: हमले और जान से मारने की नीयत के आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

जसराना में एफआईआर ने मचाई सनसनी: हमले और जान से मारने की नीयत के आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

फिरोजाबाद। जसराना थाना क्षेत्र में दर्ज हुई एक ताज़ा एफआईआर ने इलाके में हलचल मचा दी है। मामला 11 नवंबर 2025 की दोपहर करीब 2 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार यह प्राथमिकी 12 नवंबर 2025 को दोपहर 3:49 बजे थाना जसराना में दर्ज की गई।

एफआईआर संख्या 0424/2025 के तहत पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191(2), 115(2), 351(2) और 127(2) में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पीड़ित पक्ष के साथ गंभीर आपराधिक हरकत की गई, जिसमें जान से मारने की नीयत से हमला, दबाव बनाने और भय उत्पन्न करने जैसे कृत्य शामिल हैं।

मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और यह घटना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच—जल्द होगी गिरफ्तारी
थाना जसराना पुलिस के अनुसार सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

रोहन सिंह पुत्र साधु राम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी भंवर सिंह पुत्र साहब सिंह है।

इधर, ग्रामीणों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

और पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से यह भी गुहार लगाई है कि मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी तक हमारी परेशानी पहुंचाई जाए ताकि हम इसका हल हो और हमें न्याय मिल सके।

Hot this week

दिल्ली के कपासेड़ा इलाके से महिला के रहस्यमय लापता होने से मचा हड़कंप, पति ने थाने में दी जानकारी

नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कपासेड़ा थाना क्षेत्र...

बीजापुर जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ व्यापारियों का हल्ला-बोल 2 दिसंबर को एक दिवसीय बंद और प्रतीकात्मक धरना

बीजापुर। जिला अस्पताल बीजापुर में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img