कन्नौज (सौरिख)।
जनपद कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्र के ग्राम कुठिला में खेत में लगी आग से एक किसान की मेहनत राख में बदल गई। आग में किसान के करीब पांच हजार गोबर के उपले जलकर राख हो गए। जब किसान ने इस पर आपत्ति जताई तो आरोपी पक्ष ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
ग्राम कुठिला निवासी राजू पुत्र ग्याप्रसाद (कोरी) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घटना 11 जनवरी 2025 की दोपहर लगभग 1:20 बजे की है। गांव के ही हिमांशु पुत्र जयदीप और ईशू पुत्र संजीव अपने खेत में धान का पुआल जला रहे थे। तेज हवा के कारण आग फैलते हुए राजू के खेत तक पहुंच गई और वहां रखे गोबर के लगभग पांच हजार उपले जलकर राख हो गए।
राजू ने बताया कि जब वह आरोपियों के घर जाकर इस बारे में बात करने गया तो हिमांशु और ईशू ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। थोड़ी देर बाद संजीव पुत्र नगरीय और अवकेश पुत्र प्रदीप भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी डराने-धमकाने का प्रयास किया।
राजू के अनुसार, आरोपियों ने कहा— “तुमने पुलिस बुलाई है, कल देख लेंगे तुम्हें।”
पीड़ित किसान का कहना है कि उसने बड़ी मेहनत से गोबर के उपले तैयार किए थे। आग में सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। अब उसे अपने और परिवार की जान का खतरा महसूस हो रहा है। राजू ने थाना सौरिख में प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद से राजू और उसका परिवार भयभीत है। गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में पुआल या कूड़ा जलाना खतरनाक साबित हो सकता है। प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
(रिपोर्ट: इ खबर मीडिया, सौरिख – जनपद कन्नौज)
संपर्क सूत्र (पीड़ित किसान): राजू पुत्र ग्याप्रसाद (कोरी), ग्राम कुठिला, पोस्ट वीरपुर, थाना सौरिख, जनपद कन्नौज।




