पीपलरावां। शिक्षा विभाग देवास के निर्देशानुसार पीपलरावां सहित आसपास के गांवों में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में आधारभूत साक्षरता ओर संख्यात्मकता पर आधारित एफ एल एन मेले का आयोजन किया गया।जिसमे कक्षा एक एवं दो में पढ़ने वाले बच्चो के लिए शारीरिक विकास ,बौद्धिक विकास,भाषा विकास एवं गणित की पूर्ण तैयारी की सामग्री प्रदर्शित की गई।जिसमें बच्चो से अलग अलग सामग्री के नाम एव उनके उपयोग के बारे में सवाल किये गये।जिसके आधार पर बच्चो के अब तक के स्तर को आंका गया।वही बच्चो से अलग अलग गतिविधियां करवाई गई।आयोजन में स्कूल स्टाफ,आंगवाड़ी कार्यकर्ता सहित अभिभावकगण उपस्थित थे।
फ़ोटो शाउप्रावि घिचलाय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे एवं स्टाफ।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट