*आज नई दिल्ली भारत मंडपम में पूर्व सांसद/इंटरनेशनल चेयरमैन I C A मा श्री डॉ चंद्रपाल सिंह यादव नेताजी* भारत के सबसे बड़े भारत अंतरराष्ट्रीय राइस सम्मेलन में सम्मिलित हुए मा नेता जी के द्वारा विभिन्न राज्यों , देशों व संस्थान के लगे स्टालों का ओलोकन किया गया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत में खेती किसानी की संभावनाओ पर लोगों को सहकारिता के माध्यम से कृषि क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की गई,




