रायतन/मोरनी (पंचकूला)। कालका विधानसभा के रायतन क्षेत्र में आज विधायिका शक्ति रानी शर्मा की उपस्थिति में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जल्लाह ग्राम पंचायत में चंडीवास जल्लाह से मांधना होते हुए सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर रायतन मंडल अध्यक्ष कृष्ण, प्रेम राणा, बबली शर्मा बबली शर्मा मांधना, मोरनी पंचायत संगठन के प्रधान सरपंच पंचपाल सहित जिला एवं मंडल के कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का प्राथमिक दायित्व है, और इसी दिशा में रायतन क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए शक्ति रानी शर्मा वह प्रशासन का धन्यवाद किया।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट





