जयपुर/सवाई माधोपुर – जयपुर की रहने वाली कविता (परिवर्तित नाम) ने सवाई माधोपुर के खिलचीपुर-शेरपुर गाँव निवासी अमर सिंह मीणा पर सोशल मीडिया के ज़रिये दोस्ती कर शारीरिक शोषण, धोखे और शादी से इनकार करने का गंभीर आरोप लगाया है।
कविता का आरोप है कि उनकी अमर सिंह से पहचान नवंबर 2024 में सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत बढ़ी और अमर सिंह ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। 18 जनवरी 2025 को अमर सिंह ने कविता को जयपुर से बुलाया और अपने दोस्त के कमरे ( वाटिका मीणा चौक) में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद 22 जनवरी को उसने फिर से गौशाला सांगानेर में बुलाया और एक अन्य दोस्त के कमरे पर भी संबंध बनाए। कविता का आरोप है कि अमर सिंह ने उसे शादी का भरोसा देकर कई बार संबंध बनाए, लेकिन जैसे ही परिवार वालों को इस रिश्ते की जानकारी हुई, अमर सिंह ने उससे दूरी बना ली और बातचीत बंद कर दी।
5 मार्च को जब कविता अमर सिंह के गाँव गई, तो अमर सिंह और उसका जीजा रामसागर उसे वापस जयपुर नारायण सिंह सर्किल पर छोड़कर चले गए। इसके बावजूद कविता ने हार नहीं मानी और 8 मार्च को फिर से गाँव जाकर परिवार वालों से मिलने की कोशिश की।
स्थानीय पुलिस चौकी की सहायता से अमर सिंह के परिवार से बातचीत की गई, जिसमें परिवार ने आश्वासन दिया कि “शादी जरूर करेंगे, लेकिन लड़का अभी लापता है और घर में शादी समारोह है।”
21 मार्च को फिर से बातचीत का प्रयास किया गया, जहाँ गाँव के सरपंच, अमर सिंह की बहन और जीजा ने दोबारा शादी का आश्वासन दिया, लेकिन इस बार अमर सिंह को फिर लापता बताया गया। अब लड़की का आरोप है कि अमर सिंह के परिवार वाले शादी के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं और परंपरा-रिवाजों का हवाला देकर टालमटोल कर रहे हैं।
कविता का कहना है कि उसे न्याय चाहिए और दोषी को सज़ा।
“मैंने भरोसे के साथ रिश्ता निभाया लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ। अब ना वह लड़का सामने आ रहा है और ना ही उसके घरवाले कोई स्पष्ट बात कर रहे हैं। मेरी समाज में बदनामी हुई है और अब मुझे इंसाफ चाहिए।”
फिलहाल युवती न्याय की आस में प्रशासन और कानून से सहायता की गुहार लगा रही है।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडियाकी रिपोर्ट