हरदोई जनपद के सांडी थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पति की मौत के बाद ससुरालवालों द्वारा बहू को घर से निकालने और दहेज लौटाने से इनकार करने का आरोप लगा है। पीड़िता लक्ष्मी सिंह अब न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हैं।
हरदोई के ग्राम कुदरौली की रहने वाली लक्ष्मी सिंह का विवाह 21 अप्रैल 2024 को अभिषेक नामक युवक से हुआ था। विवाह में परिजनों ने पूरे रीति-रिवाज़ से दहेज, जेवरात और घरेलू सामान दिया। लेकिन सिर्फ एक महीने बाद ही, 29 मई को एक सड़क हादसे में पति की मौत हो गई।
शुरुआती कुछ समय सब सामान्य था, लेकिन अगस्त 2024 से लक्ष्मी के जीवन में दुःख का सिलसिला और गहराने लगा।
लक्ष्मी का आरोप है कि उसकी सास नन्ही देवी, ससुर वीरपाल, नंदोई अनुपम और ननद प्रिंशी ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
मारपीट कर दहेज का सारा सामान और गहने छीन लिए गए और उसे सिर्फ पहने हुए कपड़ों में ही घर से बाहर निकाल दिया गया।
लक्ष्मी ने जब थाना सांडी में शिकायत दी, तो पंचायत भी हुई – लेकिन वादे सिर्फ कागजों तक सीमित रह गए। सामान न लौटा और न ही उसे दोबारा घर में जगह मिली।
“उन्होंने कहा कि अगर मैं दोबारा घर लौटी तो जान से मार देंगे… अब सिर्फ कानून से उम्मीद है।”
लक्ष्मी सिंह ने अब महिला थाना हरदोई में आवेदन देकर आरोपियों – सास, ससुर, नंद और नंदोई – के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
📞 8871022710 (ई-खबर मीडिया संपादक)
एक नवविवाहिता, जिसने पहले ही अपने जीवन साथी को खोया, अब समाज और कानून से इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठी है। क्या उसे मिलेगा न्याय?
हम इस मामले पर नज़र बनाए रखेंगे।
आप देखते रहिए ई-खबर, जहां सच सबसे पहले आता है।