Sunday, August 10, 2025
23.9 C
London

गैंग रेप पीड़िता की मां का आरोप: पति को पुलिस ने अनावश्यक हिरासत में लिया

राजौरी गार्डन, दिल्ली: सायराबी, एक घरेलू महिला, ने अपने पति को अनावश्यक रूप से पुलिस हिरासत में लिए जाने का आरोप लगाते हुए एसीपी तिलक नगर को एक लिखित शिकायत दी है। सायरा का कहना है कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ 28 जुलाई 2024 को गैंग रेप हुआ था, जिसकी एफआईआर राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी।

सायरा के अनुसार, आरोपी मुवीन और अन्य ने उनकी बेटी को फिर से धमकाया और जब वह अपने पति के साथ शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन जा रही थीं, तब मुवीन, चाँद बाबा, रुबीन, समीर और दो अन्य अज्ञात लोगों ने उन्हें रास्ते में रोककर मारपीट की। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए सायरा ने पुलिस से अनुरोध किया, लेकिन पुलिस ने इसे चेक करने से इंकार कर दिया।

घटना के बाद सायरा ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मेडिकल जांच कराई गई। लेकिन राजौरी गार्डन पुलिस ने सायरा के पति को गिरफ्तार कर लिया और सायरा को उनके पति की जमानत तिलक नगर थाने से करवानी पड़ी।

सायरा का आरोप है कि पुलिस उनके साथ भेदभाव कर रही है और दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान उनके सोने के कुंडल और उनके पति के 20,000 रुपये भी छीन लिए गए।

सायरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की जो उपरोक्त आरोपों लोग हैं वह उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां लगातार दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर मुझे या मेरे परिवार को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके जिम्मेवार वहीं आरोपी लोग होंगे जो हमें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। सायरा ने बताया कि उनकी चार बेटियां हैं और घर में कमाने वाला उनका सिर्फ एक है जिनके पति का नाम वसीम खान है सायरा ने बताया कि चारों बेटियों की शादी भी नहीं की हुई है और बहुत ही मुश्किल है उन्हें पालन सायरा ने सरकार से भी आर्थिक मदद की गुहार लगाई की सरकार परिवार को आर्थिक मदद करें।

सायरा ने मीडिया के माध्यम से दिल्ली सरकार और पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा से देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...

Topics

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img