Sunday, August 3, 2025
20.4 C
London

गया में महिला से मारपीट और गहना लूट, दबंगों ने घर पर किया हमला – गिरफ्तारी की मांग गया।

जिला गया के सरबहदा थाना क्षेत्र के सिमरौका टोला लालगंज गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव की रहने वाली राधा देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि गांव के ही दबंग युवक न केवल उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रहे हैं, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी बाली तक छीन ली। महिला ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं कि नामजद अभियुक्तों पर कई मामले दर्ज होने के बावजूद थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।

राधा देवी के अनुसार, बीते दिनों वह अपने खेत में बोरिंग का काम करवा रही थीं। तभी गांव के चन्दन यादव, योगेन्द्र यादव, महेन्द्र यादव, संजय यादव, चन्द्रेश्वर यादव उर्फ जंगी, सचिन यादव, रौशन यादव और मुकेश यादव ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि चन्दन यादव और योगेन्द्र यादव ने उन्हें पकड़कर नहर की ओर घसीटा और गलत नियत से उनके कपड़े फाड़ दिए। इसी दौरान बाकी आरोपियों ने ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं।

राधा देवी ने यह भी बताया कि सचिन यादव ने उन पर लाठी से वार किया और रौशन यादव ने हत्या की धमकी दी। वहीं मुकेश यादव पिस्तौल लहराते हुए बोला कि सबको गोली मार देंगे। महिला के अनुसार, जब वह किसी तरह जान बचाकर भागने लगीं तो योगेन्द्र और महेन्द्र यादव ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और कान से सोने की बाली छीन ली, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई गई है।

महिला का आरोप है कि ये सभी लोग लगातार उन्हें केस वापस लेने के लिए धमका रहे हैं। रास्ते में मिलने पर गाली-गलौज करते हैं और कैमरा लगाने पर भी तोड़फोड़ की धमकी दे रहे हैं। राधा देवी का कहना है कि आरोपी इतने दबंग हैं कि इनके खिलाफ पहले भी कई कांड दर्ज हैं, लेकिन पुलिस आज तक कार्रवाई नहीं कर रही।

पीड़िता ने गया पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि सरबहदा थाना कांड संख्या 58/2025 में नामजद सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे और उसके परिवार को न्याय मिल सके।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img