गोंडा, उत्तर प्रदेश।
थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह गांव की रहने वाली रीता पत्नी राहुल धोबी ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रीता एक सीधी-सादी महिला हैं और उनके पति जीविकोपार्जन के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। रीता अपने बच्चों के साथ अकेले ही गांव के बाहरी इलाके में निवास करती हैं। इस कारण जब कोई अप्रिय घटना घटती है तो समय पर गांव से कोई मदद के लिए नहीं पहुंच पाता।
पीड़िता के अनुसार, दिनांक 22 मार्च 2025 को दोपहर लगभग 3:00 बजे गांव के दबंग विपक्षीगण — रामफेर पुत्र अयोध्या, रंजीत पुत्र रामफेर और अंकिता पत्नी रंजीत — ने रीता को अकेला पाकर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने रीता को पीटते हुए गालियां दीं। रीता का आरोप है कि अंकिता ने उसका गला दबाया, जबकि रामफेर और रंजीत ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गईं।
गांव के कुछ लोगों के इकट्ठा हो जाने पर किसी तरह रीता की जान बच सकी। घटना की सूचना रीता के बेटे ने 1090 पर कॉल कर के दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में रीता को सीएससी परसपुर लाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल गोंडा और फिर लखनऊ रेफर किया गया। फिलहाल रीता का इलाज डॉ. ओ.एन. पाण्डेय के यहां चल रहा है।
पीड़िता का कहना है कि विपक्षीगण लगातार उन्हें व उनके बच्चों को जान से मारने और गड़ासा से काट डालने की धमकियां दे रहे हैं। उनका कहना है कि वे पुलिस को पैसे देकर पूरे परिवार की हत्या करवा सकते हैं। इस कारण से पीड़िता और उसका परिवार बेहद डरे और सहमे हुए हैं।
रीता ने पुलिस से मांग की है कि उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में कोई गंभीर घटना न हो।
फोन नं: 7317256881
प्रार्थिनी: रीता पत्नी राहुल धोबी
निवासी: लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह, थाना परसपुर, जिला गोंडा