मंडला।
मंडला जिले में एक व्यापारी के साथ फोनपे एजेंट द्वारा फ्रॉड का मामला सामने आया है।
स्थानीय व्यापारी सुमित नंदा ने बताया कि PhonePe कंपनी के एजेंट आयुष नरूला (मो. 9669660401) ने उन्हें गलत जानकारी देकर PhonePe साउंड बॉक्स लगवा दिया।
व्यापारी के अनुसार एजेंट ने साउंड बॉक्स की शर्तों, किराए और सुविधाओं के बारे में गलत बातें बताईं। डिवाइस इंस्टॉल होने के बाद उन्हें हर महीने किराया कटने की जानकारी मिली, जिससे वे हैरान रह गए।
उन्होंने बताया कि उन्होंने PhonePe बिज़नेस सपोर्ट टीम को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है और एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
व्यापारी ने कहा कि —
“मंडला क्षेत्र में कई व्यापारी एजेंटों की झूठी बातों में आकर साउंड बॉक्स लगवा लेते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।”
स्थानीय व्यापारियों ने भी इस घटना पर नाराज़गी जताई है और कंपनी से एजेंटों की निगरानी सख़्त करने की मांग की है।




