बालोद छत्तीसगढ़
लोकेशन -बोरगहन गुण्डरदेही
तारीख 28/05/25
संस्कृति संस्कार एवं अनुशासन का संगम प्राथमिक विद्यालय बोरगहन में कुमारी यशकीर्ति साहू पिता स्वर्गीय चंद्रशेखर साहू माता डालेंद्री साहू ने पांचवीं बोर्ड में 89% प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है, उन्होंने अपनी लगन एवं सतत परिश्रम से कक्षा में अपना स्थान बनाया है । प्राथमिक विद्यालय के शिक्षिका श्रीमती मेघा अग्रवाल,श्रीमान केवल राम गुरुपंच शिक्षक श्रीमान ओमशंकर निषाद के मार्गदर्शन में बच्चों के सर्वांगीण विकास का यह परिणाम रहा है।सभी गुरुजनों को सादर प्रणाम।
संवाददाता रूपचंद जैन बालोद छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट