Tuesday, August 5, 2025
15.1 C
London

साहित्यिक सचेतना मंच का द्वितीय वार्षिकोत्सव

सनातन संस्कृति और साहित्यिक चेतना का भव्य आयोजन होगा 23 मार्च को..

मुंबई:- साहित्य और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित साहित्यिक सचेतना मंच का द्वितीय वार्षिकोत्सव, साहित्यिक अनुष्ठान एवं सम्मान समारोह आगामी 23 मार्च 2025 को भव्य रूप से संपन्न होने जा रहा है। यह आयोजन मुंबई स्थित श्री उमिया चैरिटेबल ट्रस्ट, उमिया माता मंदिर, विश्वेश्वर नगर रोड, गोरेगांव ईस्ट में आयोजित किया जाएगा।

यह विशेष आयोजन संस्था की संरक्षक आदरणीया शारदा ओझा जी की अध्यक्षता एवं संस्था के संस्थापक आदरणीय नरेंद्र रावत ‘नरेन’ जी के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केवल साहित्यिक विमर्श तक सीमित नहीं, बल्कि भारतीय चिरपुरातन एवं नितनवीन अद्वैतदर्शन पर आधारित वैदिक सनातन सतसिद्धांतों के प्रचार-प्रसार के माध्यम से समाज और राष्ट्र को सचेतन करना भी है।

सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का सशक्त मंच

साहित्यिक सचेतना मंच, सचेतनाप्रगतिसंघ के अंतर्गत संचालित एक दिव्य मंच है, जो सत्यात्मक सनातन साहित्य प्रेमियों एवं विद्वानों को एकजुट कर साहित्य के माध्यम से वैदिक सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्यरत है। मंच द्वारा इस अभियान को और अधिक सशक्त बनाने हेतु “स्वास्तिक मासिक पत्रिका” का प्रकाशन अगस्त 2023 से निरंतर किया जा रहा है, जिसे साहित्य प्रेमियों और सनातन धर्मावलंबियों से अपार स्नेह और समर्थन प्राप्त हो रहा है।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ

यह भव्य आयोजन साहित्य प्रेमियों, विद्वानों और संत समाज के सत्संग का एक अनमोल अवसर होगा, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं—

सनातनी विद्वानों और संतों के प्रेरक उद्बोधन

काव्य गोष्ठी एवं साहित्यिक विमर्श

‘स्वास्तिक पत्रिका’ के विशेष अंकों एवं अन्य पुस्तकों का विमोचन

साहित्यिक सृजनशीलता एवं सम्मान समारोह

धर्म, समाज और साहित्य के उत्थान के लिए समर्पित आयोजन

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति के लिए सतयुगीन वातावरण की पुनर्स्थापना करना है। यह साहित्यिक मंच न केवल भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा कर रहा है, बल्कि उसे आधुनिक परिप्रेक्ष्य में नए विचारों के साथ समाहित कर समाज के समक्ष प्रस्तुत कर रहा है।

मंच की सचिव एवं संपादिका प्रीति डिमरी ‘प्रीत’ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस साहित्यिक अनुष्ठान में विद्वानों, साहित्यकारों और संतों की वाणी से न केवल सनातन संस्कृति को मजबूती मिलेगी, बल्कि साहित्य और सत्य के प्रेमियों को भी अपने विचारों को साझा करने का अद्वितीय अवसर प्राप्त होगा।

सनातन प्रेमियों को सादर आमंत्रण

इस कार्यक्रम में सत्य के साधक, सनातन संस्कृति प्रेमी, एवं साहित्य प्रेमी ससम्मान आमंत्रित हैं। आयोजकों ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस पवित्र साहित्यिक अनुष्ठान में सहभागी होकर वैदिक दर्शन और साहित्य के प्रचार-प्रसार में अपनी अमूल्य आहुति प्रदान करें।

यह आयोजन भारतीय संस्कृति और साहित्य की समृद्ध परंपरा को न केवल आगे बढ़ाने का कार्य करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी सनातन धर्म और साहित्य से जोड़ने की प्रेरणा देगा। आपकी गरिमामयी उपस्थिति से यह आयोजन और भी भव्य, दिव्य और सफल होगा।

स्थान:- श्री उमिया चैरिटेबल ट्रस्ट, उमिया माता मंदिर, विश्वेश्वर नगर रोड, गोरेगांव ईस्ट, मुंबई – 400063
तिथि एवं समय: रविवार, 23 मार्च 2025, सुबह 09:00 से शाम 5:00 बजे तक

– विशेष संवाददाता, ईखबर मीडिया

Hot this week

गोखलापुर में बुजुर्ग और बहू पर बर्बर हमला, महिला को बेनकाब कर पीटा, घर से नकदी और जेवरात लूटे

नरपतगंज (अररिया), 31 जुलाई 2025 थाना नरपतगंज क्षेत्र के गोखलापुर...

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...

Topics

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img