नई दिल्ली। प्रेम नगर बस्ती, रेवला खानपुर निवासी अनीता सिंह ने हरियाणा के नूंह जिले के गांव कंसाली में स्थित अपने पूर्वजों की समाधि स्थल को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उन्हें समाधि स्थल तक जाने से रोका जा रहा है, जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं और उनका पूरा परिवार मानसिक व सामाजिक प्रताड़ना झेल रहा है।
60 साल पुरानी समाधि पर पूजा करने से रोका
अनीता सिंह ने बताया कि कंसाली गांव में स्थित उनके दादा नबजु की समाधि पर वर्षों से पूजा-अर्चना होती रही है, लेकिन पिछले वर्ष नूंह में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने, जिनकी पहचान छोटेलाल व उसके परिवारजनों के रूप में की गई है, समाधि को क्षतिग्रस्त किया और अब वहां पूजा-पाठ करने पर रोक लगा दी है।
2023 में मेरे साथ मेरे भाई गए थे नागपत, रणजीत, सुरेंद्र प्रधान, राजेश प्रधान यह सभी मेरे साथ थाने में गए हुए थे परंतु अब यह सामने आने से डर रहे हैं कि हमें दूसरे धर्म के लोग मार देंगे।
धमकी दी गई – ‘अगर दोबारा आई तो जान से मार देंगे’
अनीता ने बताया कि दीपावली के मौके पर जब उनका परिवार पूजा करने पहुंचा, तो उन्हें धमकी दी गई कि यदि दोबारा समाधि स्थल पर आए तो जान से हाथ धो बैठेंगे। यहां तक कि कुएं से पानी भरने, बच्चों को स्कूल भेजने और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित कर दिया गया।
पुलिस ने उल्टा किया मामला दर्ज
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो उल्टे उन्हें झूठे केस में फंसा दिया गया। थाना छावला में उन्हें एक दिन के लिए हिरासत में भी रखा गया। जमानत मिलने के बाद से अनीता और उनके परिजन भय के साए में जी रहे हैं।
15 मई को पदयात्रा निकालेंगी अनीता
न्याय की गुहार लगाते हुए अनीता सिंह ने घोषणा की है कि वह 15 मई 2025 को अपने दादा की समाधि की रक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता की मांग को लेकर प्रेम नगर स्थित शिव मंदिर से नजफगढ़ कूड़ा मंडी स्थित हनुमान मंदिर तक पदयात्रा निकालेंगी। उन्होंने सभी हिंदू समाज, मीडिया और सामाजिक संगठनों से इस पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से न्याय की मांग
अनीता सिंह ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि उन्हें और उनके परिवार को न्याय दिलाया जाए, दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और धार्मिक स्थल की रक्षा सुनिश्चित की जाए।
क्या है पूरा मामला
दादा की समाधि तोड़ी, पूजा-पाठ से रोका, धमकियों से सहमी अनीता सिंह ने मीडिया से लगाई इंसाफ की गुहार
15 मई को रैली के जरिए करेगी विरोध, मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग
दिल्ली के रेवला खानपुर की निवासी अनीता सिंह ने अपने दादा ‘नबजु’ की लगभग 65 वर्ष पुरानी समाधि को तोड़े जाने और पूजा-पाठ से रोके जाने को लेकर दिल्ली और हरियाणा सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। अनीता का आरोप है कि हरियाणा के नूंह जिले के गांव कंसाली में स्थित इस समाधि स्थल को स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर क्षतिग्रस्त किया गया और उन्हें तथा उनके परिवार को वहां पूजा करने से रोका जा रहा है।
अनीता ने बताया कि पिछले वर्ष नूंह में भड़के सांप्रदायिक दंगों के दौरान छोटेलाल नामक व्यक्ति और उसके परिजनों ने समाधि स्थल को नुकसान पहुँचाया और उन्हें धमकाया कि यदि दोबारा पूजा की गई तो जान से मार दिया जाएगा। दीपावली के मौके पर पूजा करने पर भी परिवार को धमकी दी गई।
शिकायत में किए गए अन्य गंभीर आरोप:
बच्चों का स्कूल से नाम काटा गया
घर की बिजली काट दी गई
कुएं से पानी भरने पर पाबंदी
पुलिस थानों में शिकायतों पर कार्रवाई नहीं, उल्टा दुर्व्यवहार
थाना छावला में अनीता को किया गया बंद
इन घटनाओं से आहत अनीता सिंह अब 15 मई 2025 को ‘शिव मंदिर रेवला खानपुर’ से ‘हनुमान मंदिर नजफगढ़ कूड़ा मंडी’ तक एक शांतिपूर्ण रैली निकालेंगी। इस रैली के माध्यम से वे समाज को जागरूक करने और समाधि की रक्षा के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगी।
मुख्यमंत्री से अपील:
अनीता सिंह ने दिल्ली और हरियाणा की सरकारों, विशेष रूप से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अपील की है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें उनके धार्मिक अधिकार वापस दिलाए जाएं।
शिकायतकर्ता:
नाम: अनीता सिंह
पिता का नाम: स्व. अत्तर सिंह
पता: मकान नंबर 92, प्रेम नगर बस्ती, रेवला खानपुर, दिल्ली-110043
मोबाइल: 8920451744