मोरनी, 9 नवम्बरः
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) की एक्शन कमेटी की बैठक 9 नवम्बर 2025 को आयोजित की गई, जिसमें एसोसिएशन ने एसएमओ (सीनियर मेडिकल ऑफिसर) की सीधी भर्ती के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।
बैठक में बताया गया कि हाल ही में सरकार द्वारा एसएमओ पदों की सीधी भर्ती के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है, जिससे वर्तमान चिकित्सा अधिकारियों की पदोन्नति प्रभावित होगी।
मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील दहिया ने विरोधस्वरूप काला बैज लगाकर ओपीडी में कार्य किया। केंद्र के अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी इस कदम का समर्थन किया।
जिला एचसीएमएसए सदस्य डॉ. सागर जोशी ने कहा कि एसोसिएशन सरकार से मांग करती है कि इस अधिसूचना को रद्द कर, वर्तमान अधिकारियों की वरिष्ठता और पदोन्नति प्रक्रिया को सुरक्षित रखा जाए।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट





