सुंदर गोद जिला बनाई रेंज का धारणी पाली सेक्शन का पंडरी शीला गांव में हटी पोल गांव में आ कर डांटा हटी घर तोड़ा है बोलकर पता चला है, डांटा हटी पोल को जड़ दिन बनाई अंचल में नहीं होने की कारण गांव का लोक शांति से रहते थे बोल कर पता चला है, 3 महीना के बाद वापस आए हटी पोल जंगल से गांव की तरफ उसकी बाद 2 लोक का घर तोड़ के चरमर कर दिए , उसकी कारण अभी बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा हे बोलकर उसी स्तन की लोक बोले है, पंडरी शीला गांव का बुटोला पत्र ओर गुरु चरण किशन काघर तोड़ देने से बन विभाग कर्मचारी को खबर मिल था, खबर पा कर बन विभाग का फॉरेस्टर ओर फॉरेस्ट गार्ड आ कर घर तोड़ा हुआ देखने की मिला है, टब ग्रामवासी बोलने की अनुसार हटी तोड़ ने की कारण बन विभाग से सरकारी मादा पाने के लिए दबी किए है ।
ई खबर मीडिया के लिए प्रिया रंजन की रिपोर्ट