सोलापुर/पुणे: सोलापुर जिले की रहने वाली एक 32 वर्षीय युवती ने पुणे के भोसरी पुलिस थाने में एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर अचानक गायब हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी युवक की पहचान निलेश भिमराव ताम्हाणे (उम्र 31 वर्ष, निवासी चितळी पुतळी के रूप में हुई है, जो ट्रक ड्राइवर बताया जा रहा है।
पीड़िता ने बताया कि वह मज़दूरी करके अपना जीवन यापन करती है। करीब दो साल पहले उसकी पहचान भोसरी के एक कपड़ा दुकान के माध्यम से निलेश से हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद दोनों में मुलाकातें शुरू हुईं और निलेश ने शादी का वादा कर पीड़िता को अपने घर तक बुला लिया।
6 फरवरी 2025 को निलेश की भाभी मोहीनी ने पीड़िता को फोन कर कहा कि परिवार उससे मिलना चाहता है। इसके बाद 8 फरवरी को पीड़िता सोलापुर से जालना होते हुए नेर फाटा पहुंची, जहां निलेश के भाई विनोद उसे लेने आए। पीड़िता निलेश के घर पर ही रुक गई।
11 फरवरी को निलेश घर आया लेकिन कुछ देर बाद यह कहकर बाहर चला गया कि वह लौटकर आता है। इसके बाद से अब तक वह वापस नहीं लौटा। न ही फोन उठा रहा है और न ही कोई संपर्क में है। पीड़िता ने बताया कि वह मानसिक रूप से टूट चुकी है और न्याय की मांग कर रही है।
पुलिस जांच में जुटी:
भोसरी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोपी के परिवार पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला
शादी का झांसा देकर युवक फरार, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत
सोलापुर : सोलापुर जिले की रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला ने शादी का झांसा देकर भागने वाले युवक के खिलाफ भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि वह करीब दो साल से निलेश ताम्हाणे नामक युवक के संपर्क में थी, जो मूलतः जालना जिले के चितळी पुतळी गांव का रहने वाला है और ट्रक ड्राइवर है।
महिला का कहना है कि उसकी मुलाकात निलेश से एक कपड़ों की दुकान पर हुई थी, जहां उसकी पहचान एक महिला मित्र के जरिए करवाई गई थी। कुछ मुलाकातों के बाद निलेश ने शादी का प्रस्ताव रखा और भरोसा दिलाया। पीड़िता उसके परिवार से भी मिली और फरवरी 2025 में निलेश के घर भी गई, जहां तीन दिन तक रुकी।
हालांकि 11 फरवरी को निलेश घर लौटा लेकिन फिर यह कहकर बाहर चला गया कि वह थोड़ी देर में वापस आएगा। इसके बाद वह अचानक गायब हो गया और अब तक लौटकर नहीं आया है। महिला ने बताया कि पिछले 20 दिनों से उसका कोई पता नहीं है और अब वह संपर्क से पूरी तरह बाहर हो चुका है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।