Saturday, April 19, 2025
14 C
London

शादी के नाम पर 4 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, अब दूसरी शादी की फिराक में – मुन्नी कुमारी की दर्दभरी दास्तान

वैशाली: “चार साल तक मेरा इस्तेमाल किया… अब कहता है तू मुझे पसंद नहीं… दूसरी शादी कर रहा हूं। अगर रोकी, तो तुझे जान से मार दूंगा!” – यह दर्द भरे शब्द हैं राधोपुर की रहने वाली मुन्नी कुमारी के, जिन्होंने मीडिया के सामने फूट-फूटकर अपना दुख बयान किया।

मुन्नी का आरोप है कि सूरज कुमार, जो कि ग्राम जहागीरपुर, परिस्त जफराबाद, राघोपुर, जिला वैशाली का निवासी है, ने शादी का झांसा देकर 4 वर्षों तक उनके साथ संबंध बनाए। मुन्नी बताती हैं कि सूरज ने प्रेम और विवाह के नाम पर उनका भरोसा जीता और शारीरिक शोषण करता रहा। जब शादी की बात आई, तो सूरज ने मुँह फेर लिया।

और अब तो हद पार करते हुए सूरज ने खुद फोन कर कहा – “मैं 5 दिन बाद दूसरी शादी कर रहा हूं। अगर तू बीच में आई, तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा।”

सूरज कुमार, दयानंद पासवान और बासमती देवी का पुत्र है। वहीं पीड़िता मुन्नी, नरेशू पासवान और धर्म शिला देवी की बेटी है। मुन्नी की आंखों में आंसू और दिल में आक्रोश है – उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे न्याय मिले और सूरज कुमार को उसकी गंदी हरकतों के लिए सख्त से सख्त सजा दी जाए।

मुन्नी कहती है – “उसने मेरी इज़्जत, मेरा विश्वास और मेरा जीवन – सब कुछ छीन लिया… अब मैं चुप नहीं बैठूंगी!”

क्या एक लड़की की भावनाओं से खेलकर, उसका जीवन बर्बाद करने वाला यूं ही बच निकलेगा?

प्रशासन से माँग है कि सूरज कुमार को गिरफ्तार किया जाए और पीड़िता को न्याय दिया जाए।

Hot this week

ग्राम घोड़वल में नाला निर्माण को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने सुनवाई की लगाई गुहार

खंडासा ब्लॉक, थाना कुमारगंज (अयोध्या): ग्राम घोड़वल निवासी राम उजेरे...

गांव की महिला किसान के खेत में लगी आग से डेढ़ से दो लाख का नुकसान

गांव की महिला किसान के खेत में लगी आग...

Topics

ग्राम घोड़वल में नाला निर्माण को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने सुनवाई की लगाई गुहार

खंडासा ब्लॉक, थाना कुमारगंज (अयोध्या): ग्राम घोड़वल निवासी राम उजेरे...

युवा नेताओं को विधानसभा चुनाव में अवसर प्रदान करने हेतु निवेदन

सेवा में, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार, नई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img