मोरनी (20 जून 2025)। मलेरिया रोधी माह जून के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी के अंतर्गत आने वाले गांव मोरनी में घर-घर जाकर मलेरिया व डेंगू के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशानुसार संस्था प्रभारी डॉ. सुनील दहिया की अध्यक्षता में और स्वास्थ्य निरीक्षक स्वरूप सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।
टीम ने घरों में पहुंचकर कूलर, टंकी, फ्रीज ट्रे, हौदी, गमले व अन्य पानी के बर्तनों की जांच की। सभी जल स्रोतों को ढकने और सप्ताह में एक बार सुखाकर रगड़कर साफ करने की सलाह दी गई ताकि मच्छरों के अंडों और लार्वा का नाश हो सके। साथ ही, मच्छरों के काटने से बचाव के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनने, मच्छरदानी के प्रयोग और घरों की खिड़कियों में जाली लगाने की भी सलाह दी गई।
अभियान के दौरान पंपलेट्स बांटे गए और जिन घरों में लार्वा पाया गया, वहां अपील/नोटिस जारी किए गए। टीम ने लोगों से हर रविवार को सूरखा दिवस मनाने की भी अपील की।
इस अभियान में वेद प्रकाश (एमवीएचडब्ल्यू) और डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर नितिश शर्मा भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट





