Monday, October 27, 2025
13.6 C
London

भोपाल में तेज बारिश:11 अप्रैल तक बारिश-ओले का अलर्ट, कल रहेगा ज्यादा असर

भोपाल में सोमवार दोपहर तेज बारिश शुरू हो गई। सुबह से शहर में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में आंधी के साथ तेज बारिश का अनुमान जताया है। इससे पहले रविवार को भी दिनभर धूप-छांव और बूंदाबांदी के बाद शाम को तेज बारिश हुई थी।

भोपाल में सोमवार शाम 4 बजे से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. आज सुबह से राजधानी समेत कई जिलों में बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.

सिंगरौली और सागर जिले में भी मौसम अचानक बदला, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. दोनों जिलों में कई जगह ओले भी गिरे.

मौसम विभाग ने 11 अप्रैल तक भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. कल यानी 9 अप्रैल को इसका असर सबसे ज्यादा रहेगा. बता दें बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आने की वजह से प्रदेश में मौसम बदला है. जिसका असर राजधानी भोपाल समेत पूरे एमी में भी दिखाई दे रहा है.

अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते मध्यप्रदेश में एक बार फिर ओले-बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो गया है। रविवार को भोपाल-बालाघाट समेत कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश हुई।फिलहाल 10 और 13 अप्रैल को सक्रिय हो रहे दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा।इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं।

एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल ,भोपाल और सागर के कुछ इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश औरओले गिरने की भी आशंका है।मंगलवार से गरज-चमक व बूंदाबांदी की गतिविधि में और बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। बारिश की गतिविधि होने के कारण आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज सोमवार को जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल ,भोपाल और सागर संभाग के जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है। इसके अलावा कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, हरदा,  सीहोर, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगरमालवा, गुना, अशोकनगर शिवपुरी, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में बारिश ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

मंगलवार को इन जिलों में बारिश की चेतावनी, गिरेंगे ओले

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 9 अप्रैल से प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवा, बारिश और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें 3-4 दिन के लिए भोपाल, विदिशा, रायसेन और सीहोर में ऑरेंज अलर्ट और अलावा बैतूल-नर्मदापुरम में बारिश और ओलों का रेड अलर्ट जारी किया गया है।9 अप्रैल को रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, शाजापुर, भोपाल, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच , रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, उज्जैन, देवास, इंदौर, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में बारिश, आंधी-तूफान की प्रबल ।

मध्य प्रदेश मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप बना हुआ है और उत्तराखंड में एक द्रोणिका बनी हुई है। इसके साथ ही ओडिशा से लेकर विदर्भ, कर्नाटक, तमिलनाडु और मराठवाड़ा होते हुए कोमरीन तक एक द्रोणिका और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में एक चक्रवात बना हुआ है।इन मौसम प्रणालियों में बंगाल की खाड़ी में बना प्रति चक्रवात भी प्रमुख है, जिसके प्रभाव से वातावरण में नमी आ रही है और बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना बन रही है। 10 अप्रैल और 13 अप्रैल को फिर नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे जिससे बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी, जिसके असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा।

Hot this week

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा...

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...

नहर में मिला बबीना निवासी इलेक्ट्रिशियन का शव, पहचान होते ही मचा कोहराम

चकरपुर नहर पुल के नीचे मिला शव, पैर फिसलने...

Topics

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा...

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img