शाहजहांपुर/बिजनौर।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अंतरधार्मिक विवाह का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। मुस्लिम युवती शहरीन (19) और हिंदू युवक अजीत (20) की प्रेम कहानी, जिसने घरवालों की नाराज़गी झेलते हुए शादी का रूप लिया था, अब अचानक संकट में पड़ गई है। अजीत का आरोप है कि उसकी पत्नी को मायके वाले बहला-फुसलाकर ले गए हैं और उसे कैद कर लिया गया है।
हिमाचल में शुरू हुई लव स्टोरी, शादी तक पहुंचा रिश्ता
अजीत मेहनत-मजदूरी करके अपना घर चलाता है। कुछ साल पहले वह हिमाचल प्रदेश में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। वहीं उसकी मुलाकात शहरीन से हुई, जो उसी इलाके में नौकरी करती थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और 15 सितंबर 2023 को दोनों ने समाज और धर्म की परवाह किए बिना शादी रचा ली।
बेटे के जन्म से बदले हालात, परिवार भी मानने लगा रिश्ता
करीब दो साल तक दोनों ने खुशी-खुशी वैवाहिक जीवन बिताया। इसी बीच 13 दिसंबर 2024 को बेटे करण का जन्म हुआ। बेटे के आने के बाद धीरे-धीरे परिवार और रिश्तेदारों ने भी इस रिश्ते को स्वीकार करना शुरू कर दिया। सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक हालात बदल गए।
14 सितंबर को बहला-फुसलाकर ले गए” — पति का आरोप
अजीत का कहना है कि 14 सितंबर 2025 को शहरीन के मायके वाले उसे बहला-फुसलाकर ले गए। इसके बाद से अब तक 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन न तो पत्नी लौटी और न ही बच्चा। अजीत का आरोप है कि पत्नी के मायके वाले उसकी जिंदगी बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं।
ज्वेलरी और बच्चा भी साथ ले गई
अजीत ने आरोप लगाया कि पत्नी घर से करीब ढाई लाख रुपए की ज्वेलरी और उनका बेटा भी साथ ले गई। अजीत का दर्द है कि उसने हर पैसा मेहनत से जोड़कर पत्नी और बेटे की खुशियों के लिए खर्च किया, लेकिन अब सबकुछ उजड़ गया है।
पुलिस और सरकार से लगाई गुहार
अजीत ने पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी और बच्चे को वापस दिलाया जाए। उसका कहना है कि योगी सरकार हमेशा पीड़ितों के साथ खड़ी रही है और प्रेम विवाह के मामलों में पीड़ितों को न्याय दिलाती रही है। उसे भरोसा है कि इस बार भी सरकार मदद करेगी।
यह मामला पूरे शाहजहांपुर और बिजनौर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं — कहीं इसे “प्रेम विवाह की कीमत” कहा जा रहा है तो कहीं “सामाजिक दबाव की साजिश”। अब देखना यह है कि पुलिस और प्रशासन इस सनसनीखेज केस में क्या कदम उठाते हैं।




