पंचकूला, 24 जून 2025 – उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर पंजीकृत गैर-सरकारी संस्था कंज्यूमर एसोसिएशन पंचकूला का एक प्रतिनिधिमंडल आज उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के कार्यकारी अभियंता आशीष चोपड़ा से मिला और एक विस्तारपूर्वक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बिजली दरों में हुई वृद्धि, बिलों के देर से प्राप्त होने, कम वोल्टेज की समस्या और सेक्टर 10 में नए फीडर की आवश्यकता जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। कार्यकारी अभियंता ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से ध्यान देते हुए उपभोक्ताओं की चिंता को जायज़ बताया।
चोपड़ा ने बताया कि मई माह में बिजली की खपत ऐतिहासिक रूप से अधिक रही, इसके बावजूद आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आने देना विभाग की एक बड़ी उपलब्धि रही। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में बिजली बिल समय पर भेजे जाएंगे।
अप्रैल माह की दरें मई के बिल में जोड़ी गईं
उन्होंने स्पष्ट किया कि अप्रैल 2025 से बिजली दरों में वृद्धि लागू हुई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह बढ़ोतरी अप्रैल के बिल में शामिल नहीं हो सकी, जिसे मई के बिल में जोड़ा गया।
सेक्टर 10 को मिलेगा नया फीडर
सेक्टर 10 के लिए नया फीडर जल्द शुरू होने की बात कहते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान फीडर को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को स्थायी राहत मिलेगी। साथ ही पंचकूला में बिजली के केबल और वायरिंग को जल्द ही भूमिगत किया जाएगा, जिससे सुरक्षा और व्यवस्था बेहतर होगी।
खपत निगरानी के लिए मोबाइल ऐप की जानकारी
बिजली खपत पर निगरानी रखने के लिए SDO द्वारा मोबाइल ऐप भी प्रतिनिधियों के मोबाइल में इंस्टॉल कर प्रदर्शित किया गया।
सौर ऊर्जा को लेकर प्रोत्साहन
चोपड़ा ने सरकार द्वारा दिए जा रहे सोलर पैनल पर सब्सिडी, लागत और लाभ की भी जानकारी दी और लोगों को सोलर प्रोजेक्ट अपनाने के लिए प्रेरित किया।
उच्च अधिकारी ने दी राहत की उम्मीद
कार्यकारी अभियंता ने बताया कि बिजली की दरें हरियाणा बिजली नियामक आयोग द्वारा तय की जाती हैं और कंज्यूमर एसोसिएशन पंचकूला सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा भी आयोग को ज्ञापन सौंपा गया है। भविष्य में दरों में कुछ राहत की उम्मीद जताई गई।
प्रतिनिधिमंडल में रहे ये सदस्य शामिल
इस अवसर पर एसोसिएशन के राकेश कपूर (प्रेसिडेंट), के.सी. जिंदल (महासचिव), कुलवंत राय शर्मा (मुख्य समन्वयक) एवं महिला इकाई की सुश्री स्नेहा दास (अध्यक्षा), सुश्री तमन्ना कथूरिया (सचिव) और निधि नारंग उपस्थित रहीं।
प्रतिनिधिमंडल ने बैठक की शुरुआत में कार्यकारी अभियंता को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और बैठक के अंत में उनका आभार प्रकट किया।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट