Sunday, August 10, 2025
26.1 C
London

लापता पत्नी की खोज में भटकता पति, पुलिस पर मदद ना करने का आरोप

लापता पत्नी की खोज में भटकते पति ने पुलिस पर मदद न करने का लगाया आरोप, मीडिया से लगाई पत्नी को ढूंढने के लिए मदद की गुहार!

बरपेटा, असम: मनोरा बेगम (24 वर्ष), निवासी जिला और थाना बरपेटा, गाँव हबी रादा कुशी, डेढ़ महीने पहले कानपुर रेलवे स्टेशन से लापता हो गई हैं। उनके पति अफजल अली का कहना है कि मनोरा अपने तीन बच्चों को छोड़कर कहीं चली गईं या लापता हो गई हैं। अफजल अली अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है।

अफजल ने बताया कि उन्होंने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुलाया और अधिकारियों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बावजूद, अफजल ने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए आगे की मदद से इंकार कर रही है। उन्होंने कहा, “कानून अंधा हो गया है। कोई भी गरीब की मदद करने को तैयार नहीं है।”

अफजल अली ने बताया कि उनकी पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वह संभवतः रेलवे स्टेशन या किसी सार्वजनिक स्थल पर हो सकती हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि जो भी उनकी पत्नी का पता लगाएगा, उसे 10,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। अगर किसी को मनोरा बेगम के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो इस नंबर 8011370693 पर संपर्क करें।

मां की गुमशुदगी पर पति और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल

बरपेटा, असम: मनोरा बेगम (24 वर्ष), निवासी हबी रादा कुशी, जिला और थाना बरपेटा, पिछले डेढ़ महीने से लापता हैं। उनकी अचानक गुमशुदगी से उनका पूरा परिवार बुरी तरह टूट चुका है। अफजल अली और तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

अफजल अली ने बताया कि उनकी पत्नी कानपुर रेलवे स्टेशन से लापता हुई थी और तब से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अफजल ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा, “पुलिस हमारी आर्थिक स्थिति की वजह से मदद नहीं कर रही।”

मनोरा की तलाश में जुटे अफजल ने मीडिया के माध्यम से लोगों से उनकी मदद की अपील की है और मनोरा का पता लगाने वाले को 10,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

ई खबर मीडिया के लिए  देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Hot this week

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...

Topics

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img