Monday, October 27, 2025
8.8 C
London

नोएडा से पत्नी को उजाड़कर मुरादाबाद भागा पति, बोला- अब किसी और से करूंगा शादी, जान से मारने की धमकी भी दी

नोएडा से पत्नी को उजाड़कर मुरादाबाद भागा पति, बोला- अब किसी और से करूंगा शादी, जान से मारने की धमकी भी दी
प्रियंका की आपबीती से दहला दिल, बोली- “प्यार के नाम पर फंसाया, अब छोड़ दिया”

मुरादाबाद | नोएडा में पति-पत्नी की दुनिया बसी थी, लेकिन चार साल की शादी के बाद सब कुछ उजड़ गया। मामला मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के गांव खासेपुर का है, जहां की रहने वाली महिला प्रियंका ने अपने ही पति सोनू पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पीड़िता प्रियंका ने बताया कि पति सोनू ने उसे प्यार के जाल में फंसाकर शादी की और फिर शादी के कुछ साल बाद उसे नोएडा में छोड़कर अचानक मुरादाबाद लौट आया। अब वह दूसरी शादी करने की बात कह रहा है और ससुराल पक्ष भी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।

प्रियंका के मुताबिक, उनकी शादी सोनू से चार साल पहले हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम रीता है। शुरूआती कुछ महीने सब कुछ ठीक चला, लेकिन उसके बाद पति सोनू का व्यवहार बदल गया। प्रियंका का आरोप है कि सोनू ने परिवार वालों के बहकावे में आकर मारपीट शुरू कर दी और आखिरकार 14 जून 2025 को बिना बताए नोएडा से उसे छोड़कर अपने गांव खासेपुर लौट आया।

“कहीं छिपा दिया गया है सोनू, परिवार वाले नहीं बता रहे ठिकाना”

प्रियंका ने बताया कि जब वह परेशान होकर अपने पति की खोज में खासेपुर पहुंची तो वहां सास अनीता देवी, चाचा ससुर राजू, खुशी और सुदेश ने उसके साथ मारपीट की। बाल खींचे, जमीन पर घसीटा और गंभीर धमकियां दीं। विरोध करने पर कहा गया कि “या तो तलाक दे दो या जान दे दो। हम तुम्हें इस घर में नहीं घुसने देंगे।”

प्रियंका का आरोप है कि सोनू को ससुराल वालों ने कहीं छिपा रखा है और अब वह किसी अन्य महिला से शादी करने की तैयारी कर रहा है। जबकि प्रियंका खुद अपने मायके में भी नहीं रह सकती, क्योंकि लव मैरिज के कारण उसके मायके वालों ने भी नाता तोड़ लिया है।

“अगर मैंने पति को गायब किया होता, तो खुद क्यों आती ससुराल?”

प्रियंका ने सवाल उठाया कि अगर वह खुद अपने पति को गायब करती, तो फिर खासेपुर उसके ससुराल क्यों आती? “मैं बस यही जानना चाहती हूं कि मेरे पति सोनू कहां हैं और मुझे न्याय क्यों नहीं मिल रहा। हर जगह आवेदन देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।”

थानों के चक्कर काट रही महिला, लेकिन कार्रवाई शून्य

प्रियंका ने बताया कि वह मुरादाबाद के कई थानों में गुहार लगा चुकी है, लेकिन कहीं से कोई राहत नहीं मिली। उसने कोतराली दिलारी थाना क्षेत्र में भी शिकायत दर्ज कराई है, मगर अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

अब प्रियंका ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसके पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उसे इंसाफ मिल सके और वह अपनी बेटी के साथ सुरक्षित जीवन जी सके।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img