Sunday, October 26, 2025
10 C
London

हैदराबाद में प्रेम विवाह पर संकट: दुर्गेश को जान से मारने की धमकी, पूजा पर परिजनों का दबाव

हैदराबाद के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक प्रेम विवाह विवादों में घिर गया है। बिहार के मोतिहारी की रहने वाली 18 वर्षीय पूजा कुमारी और 24 वर्षीय दुर्गेश कुमार ने दो महीने पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन अब यह रिश्ता गंभीर संकट में है। पूजा के परिजन इस शादी के खिलाफ हैं और उस पर जबरन दबाव बना रहे हैं।

पूजा कुमारी का स्थाई निवास गांव धनर, देवली थाना रामगढ़वा जिला मोतीहारी बिहार है।

तीन साल का प्रेम, फिर घर में विवाह

दुर्गेश कुमार, जो कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र, काटेदन, हैदराबाद के रहने वाले हैं, पिछले तीन सालों से पूजा कुमारी के साथ प्रेम संबंध में थे। दोनों ने दो महीने पहले घर में ही शादी कर ली थी। दुर्गेश मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन संवार रहा था, लेकिन यह शादी पूजा के परिवार को मंजूर नहीं थी।

पूजा पर अत्याचार, दुर्गेश को धमकी

24 और 25 फरवरी 2025 को दुर्गेश और पूजा की बातचीत नहीं हो पाई, जिससे चिंतित होकर दुर्गेश पूजा के घर पहुंचा। वहां उसने पाया कि पूजा की मां (परमिला देवी), चाचा (माधो साहनी) और पिता (रूबी लाल साहनी) ने उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। पूजा ने रोते हुए बताया कि परिवार वाले जबरन उस पर दबाव बना रहे हैं कि वह इस शादी को तोड़ दे।

दुर्गेश हालात देखकर लौट आया, लेकिन इसके बाद से पूजा के परिजन और समाज के कुछ लोग उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। उसे फोन और मैसेज के जरिए धमकाया जा रहा है कि वह पूजा से दूर हो जाए, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।

डर के साए में दुर्गेश, तीन दिन से घर से बाहर

लगातार मिल रही धमकियों के कारण दुर्गेश डरा हुआ है और पिछले तीन दिनों से घर से बाहर है। उसे डर है कि अगर वह घर वापस गया, तो उस पर हमला हो सकता है। उसने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

समाज का दबाव या सच्चा प्यार?

पूजा कुमारी ने साफ कहा है कि वह दुर्गेश से सच्चा प्रेम करती है और उससे शादी करके खुश है। लेकिन मछुआरा माला समाज के लोग उस पर दबाव बना रहे हैं कि वह दुर्गेश को छोड़ दे।

यह मामला सिर्फ एक प्रेम कहानी का नहीं, बल्कि जाति और सामाजिक दकियानूसी सोच का भी है। सवाल यह है कि क्या समाज की जंजीरों के आगे प्रेम हार जाएगा, या फिर दुर्गेश और पूजा को न्याय मिलेगा?

प्रशासन से मदद की गुहार, मीडिया से अपील

दुर्गेश ने स्थानीय प्रशासन और मीडिया से अपील की है कि उसे सुरक्षा दी जाए और पूजा को उसके परिवार के दबाव से मुक्त किया जाए।

अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और क्या यह प्रेम कहानी अपने मुकाम तक पहुंचेगी या फिर समाज की जंजीरों में कैद होकर दम तोड़ देगी?

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img