पाकुड़:
पाकुड़ जिले के अंतर्गत मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के खपरा चाला गांव में अवैध नोटरी कारोबार का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी दिलीप कुमार मंडल (पिता – हरिपद मंडल) इस पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, दिलीप कुमार मंडल प्रिंटिंग से लेकर सप्लाई तक का पूरा काम स्वयं संभालता है। बताया जा रहा है कि वह अलग-अलग इलाकों — पाकुड़, मालपहाड़ी और हिरणपुर — में अपने एजेंटों को नियुक्त कर चुका है, जो जगह-जगह पर अवैध नोटरी दस्तावेजों की सप्लाई करते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गैरकानूनी गतिविधि की वजह से कई भोले-भाले लोग ठगी और कानूनी परेशानी में फँस रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में नाराजगी है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अवैध नोटरी गिरोह की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस प्रकार के अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।
ई खबर मीडिया से राहुल की रिपोर्ट




