मोरनी हिल्स:
भारतीय किसान संघ मोरनी हिल्स के खंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने मीडिया के माध्यम से गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मौजा बहराल भोज मटोर गांव की शमलात गौचारण जमीनों पर बाहरी लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। इन कब्जों के कारण गांव के मुख्य रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि गांव का शमशान घाट भी इसी रास्ते में आता है, जिसे कई बार बाहरी लोगों द्वारा बंद कर दिया गया है, जिससे अंतिम संस्कार जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में भी बाधा उत्पन्न होती है। यह स्थिति न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि ग्रामीणों की धार्मिक आस्था और परंपराओं के भी खिलाफ है।
मनोज कुमार ने प्रशासन और कब्जाधारियों से अपील करते हुए कहा कि इन ज़मीनों को तुरंत खाली कराया जाए, ताकि गांव की मूलभूत समस्याएं हल हो सकें।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों को मजबूरन विरोध प्रदर्शन और कानूनी लड़ाई का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
ग्रामीणों की मांग – गांव की ज़मीनें कब्ज़ामुक्त हों, गौचारण, रास्ते और शमशान घाट तक की पहुंच तुरंत बहाल की जाए।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट